ETV Bharat / state

Food Delivery Boy Thrashed: जमुई में फूड डिलीवरी ब्वॉय को बंधक बनाकर साथियों ने पीटा - Food Delivery Boy Thrashed

जमुई में फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट (Food delivery boy assaulted in Jamui) का मामला सामने आया है. इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि डिलीवरी ब्वॉय के साथियों का हाथ बताया जा रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा साथी फरार चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट
फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:18 AM IST

जमुई: मामला शहर के कचहरी रोड का है, जहां एक जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय (Food Delivery Boy Thrashed) की उसके ही साथ काम करने वाले दो अन्य डिलीवरी ब्वॉय ने जमकर पिटाई की है. दो सहकर्मियों ने मिलकर पहले पीड़ित युवक को बंधक बनाया फिर उसकी पिटाई की और उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद बंधक बने पीड़ित ने आपातकालीन सेवा 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें-पटना में अपराधियों का बोलबाला, फूड डिलीवरी करने वालों से हो रही लूट

एक युवक गिरफ्तार: सूचना मिलते ही 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक युवक फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लखीसराय जिले के रेउटा गोपालपुर गांव निवासी पप्पू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. वहीं साथ में ही काम करने वाले जमुई निवासी बिट्टू कुमार और शुभम कुमार सहित एक अन्य युवक हमेशा उसे प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने की धमकी देते थे.

मारपीट की धमकी पर विवाद: हमेशा की तरह प्रताड़ित करने और मारपीट की धमकी को लेकर रविवार को शुभम कुमार और बिट्टू कुमार के साथ पीड़ित की कहासुनी हो गई. जिसके बाद सभी लोगों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने आपातकालीन 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित को बचा लिया है.

"जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता हूं. वहीं साथ में ही काम करने वाले जमुई निवासी बिट्टू कुमार और शुभम कुमार सहित एक अन्य युवक हमेशा मुडे प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने की धमकी देते थे. हमेशा की तरह प्रताड़ित करने और मारपीट की धमकी को लेकर रविवार को शुभम कुमार और बिट्टू कुमार के साथ मेरी कहासुनी हो गई. जिसके बाद सभी लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी."- डिलीवरी ब्वॉय, पीड़ित

जमुई: मामला शहर के कचहरी रोड का है, जहां एक जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय (Food Delivery Boy Thrashed) की उसके ही साथ काम करने वाले दो अन्य डिलीवरी ब्वॉय ने जमकर पिटाई की है. दो सहकर्मियों ने मिलकर पहले पीड़ित युवक को बंधक बनाया फिर उसकी पिटाई की और उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद बंधक बने पीड़ित ने आपातकालीन सेवा 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें-पटना में अपराधियों का बोलबाला, फूड डिलीवरी करने वालों से हो रही लूट

एक युवक गिरफ्तार: सूचना मिलते ही 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक युवक फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लखीसराय जिले के रेउटा गोपालपुर गांव निवासी पप्पू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. वहीं साथ में ही काम करने वाले जमुई निवासी बिट्टू कुमार और शुभम कुमार सहित एक अन्य युवक हमेशा उसे प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने की धमकी देते थे.

मारपीट की धमकी पर विवाद: हमेशा की तरह प्रताड़ित करने और मारपीट की धमकी को लेकर रविवार को शुभम कुमार और बिट्टू कुमार के साथ पीड़ित की कहासुनी हो गई. जिसके बाद सभी लोगों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने आपातकालीन 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित को बचा लिया है.

"जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता हूं. वहीं साथ में ही काम करने वाले जमुई निवासी बिट्टू कुमार और शुभम कुमार सहित एक अन्य युवक हमेशा मुडे प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने की धमकी देते थे. हमेशा की तरह प्रताड़ित करने और मारपीट की धमकी को लेकर रविवार को शुभम कुमार और बिट्टू कुमार के साथ मेरी कहासुनी हो गई. जिसके बाद सभी लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी."- डिलीवरी ब्वॉय, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.