ETV Bharat / state

Jamui News: 'हंड्रेड परसेंट जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग'- बोले जमुई के LJPR नेता

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए हैं. बीते दिनों दिल्ली में हुई एनडीए की अहम बैठक में चिराग पूरे जोश में नजर आए और उनके कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं, लेकिन इन सब के बीच चिराग के लोकसभा चुनाव जमुई या वैशाली से लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आईये देखते हैं कि क्या कहते हैं उनके जमुई के कार्यकर्ता..

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:21 PM IST

चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने से एलजेपीआर में खुशी

जमुईः बीते मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में जमुई सांसद और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें गले लगाए जाने से हर लोजपाई खासकर चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई के लोजपा नेता और कार्यकर्ता काफी खुश हैं. जमुई के एलजेपीआर नेताओं का कहना है कि चिराग हंड्रेड परसेंट जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढे़ंः NDA Meeting : चिराग को नरेंद्र मोदी ने दुलारा..फिर गले लगाया, कोने से झांकते रह गए चाचा पशुपति पारस

"चिराग पासवान जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर के लिऐ विकल्प ढूंढा जाऐगा. वैसे हमलोग तो बिहार की सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि हाजीपुर हमारी विरासत है, जमुई हमारी कर्मभूमि है. एलजेपीआर के संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला होगा कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. हमलोगों ने सम्पूर्ण बिहार की बागडोर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंप दिया है"- जीवन सिंह, जिलाध्यक्ष, एलजेपीआर

'जमुई से ही 2024 का चुनाव लड़ेंगे चिराग': वहीं मौके पर मौजूद एलजेपीआर के युवा प्रदेश महासचिव रिंकु कुमार सिंह ने कहा जब जमुई सांसद खुद बोल रहे हैं कि जमुई हम युवा में आऐ थे बूढ़े होकर ही जाऐंगे तो चिराग पासवान कभी नहीं कह रहे की जमुई छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर के लिऐ विकल्प ढूंढा जाऐगा लेकिन चिराग पासवान जमुई से ही 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार: लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान (हनुमान) अपने राम (मोदी) के पास पहुंचे और मोदी जी ने अपने अनन्य भक्त को गले से लगा लिया. इस खुशी में लोग एक फोटो एक दूसरे को शेयर कर रहे है जिसमें नरेंद्र मोदी चिराग पासवान को गले लगा रहे हैं और बगल के फोटो में राम हनुमान को गले लगा रहे हैं. इस खुशी का इजहार करने के लिए जमुई जिले के द्वारिका भवन में जमुई स्थानीय कार्यकर्ता जुटे थे.

मएलजेपीआर के नेता एक दूसरे को शेयर कर रहे ये तस्वीर
एलजेपीआर के नेता एक दूसरे को शेयर कर रहे ये तस्वीर

अब क्या होगा चिराग का फैसला?: आपको बता दें कि लोजपा में दो फाड़ होने के बाद चिराग पासवान की एनडीए में दो साल बाद वापसी हुई है. उन्हें एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. जिसके बाद चिराग ने पहले ही एनडीए के शीर्ष नेताओं से मिलकर ये श्योरिटी ले ली की वो हाजीपुर सीट लेंगे. जिसके बाद उनके चाचा पशुपति पारस को हाजीपुर सीट से हाथ धोने का अंदेशा होने लगा. उधर उनके जमुई के कार्यकर्ताओं में भी कुछ आशंका पैदा हो गई है, फिलहाल वो भी असमंजस में हैं कि अब चिराग क्या करेंगे, हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि चिराग पासवान हंड्रेड परसेंट जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने से एलजेपीआर में खुशी

जमुईः बीते मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में जमुई सांसद और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें गले लगाए जाने से हर लोजपाई खासकर चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई के लोजपा नेता और कार्यकर्ता काफी खुश हैं. जमुई के एलजेपीआर नेताओं का कहना है कि चिराग हंड्रेड परसेंट जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढे़ंः NDA Meeting : चिराग को नरेंद्र मोदी ने दुलारा..फिर गले लगाया, कोने से झांकते रह गए चाचा पशुपति पारस

"चिराग पासवान जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर के लिऐ विकल्प ढूंढा जाऐगा. वैसे हमलोग तो बिहार की सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि हाजीपुर हमारी विरासत है, जमुई हमारी कर्मभूमि है. एलजेपीआर के संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला होगा कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. हमलोगों ने सम्पूर्ण बिहार की बागडोर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंप दिया है"- जीवन सिंह, जिलाध्यक्ष, एलजेपीआर

'जमुई से ही 2024 का चुनाव लड़ेंगे चिराग': वहीं मौके पर मौजूद एलजेपीआर के युवा प्रदेश महासचिव रिंकु कुमार सिंह ने कहा जब जमुई सांसद खुद बोल रहे हैं कि जमुई हम युवा में आऐ थे बूढ़े होकर ही जाऐंगे तो चिराग पासवान कभी नहीं कह रहे की जमुई छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर के लिऐ विकल्प ढूंढा जाऐगा लेकिन चिराग पासवान जमुई से ही 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार: लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान (हनुमान) अपने राम (मोदी) के पास पहुंचे और मोदी जी ने अपने अनन्य भक्त को गले से लगा लिया. इस खुशी में लोग एक फोटो एक दूसरे को शेयर कर रहे है जिसमें नरेंद्र मोदी चिराग पासवान को गले लगा रहे हैं और बगल के फोटो में राम हनुमान को गले लगा रहे हैं. इस खुशी का इजहार करने के लिए जमुई जिले के द्वारिका भवन में जमुई स्थानीय कार्यकर्ता जुटे थे.

मएलजेपीआर के नेता एक दूसरे को शेयर कर रहे ये तस्वीर
एलजेपीआर के नेता एक दूसरे को शेयर कर रहे ये तस्वीर

अब क्या होगा चिराग का फैसला?: आपको बता दें कि लोजपा में दो फाड़ होने के बाद चिराग पासवान की एनडीए में दो साल बाद वापसी हुई है. उन्हें एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. जिसके बाद चिराग ने पहले ही एनडीए के शीर्ष नेताओं से मिलकर ये श्योरिटी ले ली की वो हाजीपुर सीट लेंगे. जिसके बाद उनके चाचा पशुपति पारस को हाजीपुर सीट से हाथ धोने का अंदेशा होने लगा. उधर उनके जमुई के कार्यकर्ताओं में भी कुछ आशंका पैदा हो गई है, फिलहाल वो भी असमंजस में हैं कि अब चिराग क्या करेंगे, हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि चिराग पासवान हंड्रेड परसेंट जमुई से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.