जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan on Bihar government) ने जमुई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Jamui Medical College and Hospital) के निर्माण कार्य को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने राज्य सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति एवं उपेक्षा के भाव की कड़ी आलोचना की. शिलान्यास के दौरान वहां पर स्थानीय बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
इस अस्पताल में शिलान्यास स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नक्सल प्रभावित जमुई जिले के लिए यह अस्पताल बहुत ही उपयोगी होगा. राज्य सरकार का इसके निर्माण को लेकर अब तक का रवैया दुखद रहा है. यह परियोजना में केंद्र सरकार का अधिक योगदान है लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे राज्य सरकार ही कर रही है.
पासवान ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए अधिकांश राशि केंद्र सरकार देगी लेकिन आज शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र के किसी अधिकारी तक को नहीं बुलाया गया. जिस परियोजना का आज शिलान्यास किया गया, उसका उद्घाटन होना चाहिए था. दो-दो बार इसका टेंडर निरस्त हुआ है. तीसरी बार टेंडर करना पड़ा. इससे साबित होता है कि राज्य सरकार कितनी कामयाब है.
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर बिहार सरकार के होर्डिंग लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाना भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को गंवारा नहीं है. इसके पीछे उनका मकसद इसे राज्य सरकार की परियोजना बताना है ,जबकि यह केंद्र सरकार की परियोजना है. जमुई के सांसद ने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार काे औपचारिक सूचना देना तक जरूरी नहीं समझा.
ये भी पढ़ें: अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP