ETV Bharat / state

जमुई में शिक्षक के तबादले पर खूब रोए बच्चे, किया सड़क जाम - सहायक शिक्षक सुरेश साह का तबादला

जमुई जिले के चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के करंगढ़ स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक के तबादले पर सोमवार को बच्चे खूब रोए Children cried over transfer of teacher in Jamui विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

जमुई में शिक्षक के तबादले पर खूब रोए बच्चे,
जमुई में शिक्षक के तबादले पर खूब रोए बच्चे,
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:20 PM IST

जमुई : जमुई जिले के चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल (Chandramandih Educational Zone of Jamui District) के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय करंगढ़ (Upgraded Girls Middle School Karangarh) के सहायक शिक्षक सुरेश साह का तबादला उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ कर दिया गया. तबादला की खबर जैसे ही छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मिली वे लोग अवाक रह गए. सहायक शिक्षक सुरेश साह जब सोमवार को विरमित-पत्र जमा करने विद्यालय पहुंचे तो छात्र- छात्राओं व अभिभावकों ने उन्हें घेर लिया और न जाने देने की जिद पर अड़ गए.

ये भी पढ़ें :- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

नहीं जाने देने के लिए कर दिया सड़क जाम : काफी समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के पास सिमुलतला- बासुकीटांड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इनका कहना था कि विद्यालय में सुरेश सर से ही हम लोगों को अच्छी शिक्षा मिल रही थी एवं व्यवहार भी उनका अच्छा था. अचानक उनका तबादला कर दिया गया है इसलिए उनका तबादला रद्द किया जाए एवं विद्यालय में उन्हें पुनः स्थान्तरण किया जाए.

बीडीओ ने आवेदन देने पर मांग पूरी करने की बात कही : सहायक शिक्षक सुरेश साह ने कहा कि विद्यालय के बच्चे व अभिभावक एक परिवार जैसे हो गए थे इसलिए उन लोगों का प्यार हम पर अटूट था जिस कारण बच्चे हमें विद्यालय से जाने नहीं दे रहे थे. साह ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक सभी अच्छे हैं वह लोग ही बच्चे के अच्छे से ख्याल रखेंगे मुझे पूरा विश्वास है. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक बाल्मिकी पासवान ने बताया कि बच्चों की ओर से तबादला रोकने की बात कही जा रही है लेकिन यह तबादला प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा की जाती है जो भी हो पाएगा वहीं से होगा. हमें विभागीय आदेश को पालन करना पड़ता है. वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में जो भी परेशानी बच्चों को हो रही है उसका आवेदन बच्चे हमें दें. जांच कर बच्चों की मांग को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें

जमुई : जमुई जिले के चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल (Chandramandih Educational Zone of Jamui District) के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय करंगढ़ (Upgraded Girls Middle School Karangarh) के सहायक शिक्षक सुरेश साह का तबादला उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ कर दिया गया. तबादला की खबर जैसे ही छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मिली वे लोग अवाक रह गए. सहायक शिक्षक सुरेश साह जब सोमवार को विरमित-पत्र जमा करने विद्यालय पहुंचे तो छात्र- छात्राओं व अभिभावकों ने उन्हें घेर लिया और न जाने देने की जिद पर अड़ गए.

ये भी पढ़ें :- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

नहीं जाने देने के लिए कर दिया सड़क जाम : काफी समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के पास सिमुलतला- बासुकीटांड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इनका कहना था कि विद्यालय में सुरेश सर से ही हम लोगों को अच्छी शिक्षा मिल रही थी एवं व्यवहार भी उनका अच्छा था. अचानक उनका तबादला कर दिया गया है इसलिए उनका तबादला रद्द किया जाए एवं विद्यालय में उन्हें पुनः स्थान्तरण किया जाए.

बीडीओ ने आवेदन देने पर मांग पूरी करने की बात कही : सहायक शिक्षक सुरेश साह ने कहा कि विद्यालय के बच्चे व अभिभावक एक परिवार जैसे हो गए थे इसलिए उन लोगों का प्यार हम पर अटूट था जिस कारण बच्चे हमें विद्यालय से जाने नहीं दे रहे थे. साह ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक सभी अच्छे हैं वह लोग ही बच्चे के अच्छे से ख्याल रखेंगे मुझे पूरा विश्वास है. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक बाल्मिकी पासवान ने बताया कि बच्चों की ओर से तबादला रोकने की बात कही जा रही है लेकिन यह तबादला प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा की जाती है जो भी हो पाएगा वहीं से होगा. हमें विभागीय आदेश को पालन करना पड़ता है. वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में जो भी परेशानी बच्चों को हो रही है उसका आवेदन बच्चे हमें दें. जांच कर बच्चों की मांग को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.