ETV Bharat / state

जमुई में एलियन की शक्ल वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए उमड़ने लगे लोग - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के जमुई से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया. हालांकि कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गई. गांव वालों के लिऐ ये बच्चा कौतूहल का विषय बना हुआ है.

एलियन बच्चा
एलियन बच्चा
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 2:34 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत महना गांव में एलियन शक्ल के एक बच्चे ने जन्म (child like Alien born in jamui) लिया, जिसकी कुछ समय बाद ही मौत हो गई. गांव वालों के लिऐ ये बच्चा कौतूहल का विषय बना हुआ है. बच्चे को देखकर हर कोई डरा हुआ था, क्योंकि वो देखने में काफी खौफनाक लग रहा था. ये बच्चा जमुई के महना गांव के रहने वाले देवन मांझी परिवार में हुआ था. बच्चे की मां की नार्मल डिलवरी बुधवार देर रात ही हुई थी.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग के Alien को देख गोपालगंज के इस 'एलियन' जैसे दिखने वाली बच्चे की आ गई याद

सामान्य बच्चों से बिल्कुल था बच्चाः गांव वालों ने बताया कि ये नवजात बच्चा सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग तरह का दिखाई दे रहा था. जिसमें बच्चे की शक्ल काफी डरावनी थी. बड़ा सा चेहरा और बड़े होंठ कटे हुए, आई बॉल भी काफी बड़ा था, लेकिन उसकी खोपड़ी उपर से खुली थी. सिर था ही नहीं और हाथ पैर और पेट का हिस्सा दस साल के बच्चे जैसा था. लोगों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसा बच्चा नहीं देखा था.

"जिसने भी उस बच्‍चे को देखा वो डर गया. वो कुछ ही देर जिंदा रहा. बच्चा काफी हेल्दी था. लेकिन उसकी शक्ल खौफनाक थी. बड़ा सा चेहरा था बड़े होंठ कटे हुए थे. आंख बहुत बड़ी थी और खोपड़ी भी खुली हुई थी. जिसे देखकर हर कोई हैरान था"- स्थानीय ग्रामीण

दरअसल इस बीमारी में गर्भावस्था के दौरान बच्चे की चमड़ी विकसित नहीं होती है और बच्चे के शरीर पर चमड़ी नहीं होने से उसके आंखें, होंठ और शरीर के कई अन्य अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर दिखाई देती हैं. इस कराण नवजात देखने में विचित्र लगता है. कभी-कभी इनकी शक्ल काफी डरावनी भी लगती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क पर एलियन ! लोगों ने कहा- 'भूत'

जमुईः बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत महना गांव में एलियन शक्ल के एक बच्चे ने जन्म (child like Alien born in jamui) लिया, जिसकी कुछ समय बाद ही मौत हो गई. गांव वालों के लिऐ ये बच्चा कौतूहल का विषय बना हुआ है. बच्चे को देखकर हर कोई डरा हुआ था, क्योंकि वो देखने में काफी खौफनाक लग रहा था. ये बच्चा जमुई के महना गांव के रहने वाले देवन मांझी परिवार में हुआ था. बच्चे की मां की नार्मल डिलवरी बुधवार देर रात ही हुई थी.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग के Alien को देख गोपालगंज के इस 'एलियन' जैसे दिखने वाली बच्चे की आ गई याद

सामान्य बच्चों से बिल्कुल था बच्चाः गांव वालों ने बताया कि ये नवजात बच्चा सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग तरह का दिखाई दे रहा था. जिसमें बच्चे की शक्ल काफी डरावनी थी. बड़ा सा चेहरा और बड़े होंठ कटे हुए, आई बॉल भी काफी बड़ा था, लेकिन उसकी खोपड़ी उपर से खुली थी. सिर था ही नहीं और हाथ पैर और पेट का हिस्सा दस साल के बच्चे जैसा था. लोगों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसा बच्चा नहीं देखा था.

"जिसने भी उस बच्‍चे को देखा वो डर गया. वो कुछ ही देर जिंदा रहा. बच्चा काफी हेल्दी था. लेकिन उसकी शक्ल खौफनाक थी. बड़ा सा चेहरा था बड़े होंठ कटे हुए थे. आंख बहुत बड़ी थी और खोपड़ी भी खुली हुई थी. जिसे देखकर हर कोई हैरान था"- स्थानीय ग्रामीण

दरअसल इस बीमारी में गर्भावस्था के दौरान बच्चे की चमड़ी विकसित नहीं होती है और बच्चे के शरीर पर चमड़ी नहीं होने से उसके आंखें, होंठ और शरीर के कई अन्य अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर दिखाई देती हैं. इस कराण नवजात देखने में विचित्र लगता है. कभी-कभी इनकी शक्ल काफी डरावनी भी लगती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क पर एलियन ! लोगों ने कहा- 'भूत'

Last Updated : Aug 25, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.