जमुई: वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने रविवार को कहा कि ईको टूरिज्म को लेकर बिहार में काफी काम हो रहा है. जमुई के माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का भ्रमण करने पहुंचे नीरज ने कहा कि 26 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में नेचर सफारी का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें- जमुई: परिवार संग ईको पार्क घूमे मंत्री नीरज सिंह, सुविधाओं में बढ़ोतरी की कही बात
नीरज ने कहा "मैंने महावीर वाटिका का उद्घाटन किया था. आज यह देखने आया हूं कि यहां और क्या हो सकता है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आएं. यहां पक्षियों का आश्रय स्थल नागी- नकटी डैम है. इसके अलावा और भी कई स्थल हैं जो पर्यटकों को लुभाने वाले हैं. उन स्थलों का भी विकास करना है."
पंचायत चुनाव में उम्मीदवार देगी भाजपा
मंत्री ने कहा "बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान का काम चल रहा है. सात निश्चय के सभी काम पूरे होंगे. जो काम छूट गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा. सारे कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री का निश्चय अवश्य पूरा होगा. लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. पंचायत चुनाव अभी सामने आने वाला है. उसमें पार्टी अपना स्थानीय उम्मीदवार देगी. चाहे वह जिला परिषद या फिर पंचायत समिति का उम्मीदवार हो, पार्टी की तरफ से समर्थित उम्मीदवार रहेंगे.
"पेड़ लगाया जाता है तो उसका संरक्षण भी किया जाता है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि 100 प्रतिशत पेड़ बचा रहता है. 80 प्रतिशत पेड़ ही बचते हैं बाकी सूख जाते हैं. जहां पेड़ सूख जाते हैं वहां फिर से लगाऐ जाते हैं. जहां ज्यादा पेड़ सूख रहे हैं वहां कारणों की पड़ताल की जाती है और कार्रवाई भी की जाती है."- नीरज कुमार बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री