जमुई: तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नागी जलाशय में 30 मिनट तक नौका विहार का आनंद लिया. दरअसल सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी जिले पक्षी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें.. रूपेश सिंह हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री ने डैम में नौका विहार का लिया आनंद
मुख्यमंत्री तीन दिवसीय पहले पक्षी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जहां उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री ने जलाशाय में 30 मिनट तक नौका विहार का आनंद लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने नौका विहार से विदेशी पक्षी को नजदीक जाकर उनका लुफ्त उठाया. वहीं, उनके साथ मुंबई से आए पक्षियों के एक्सपर्ट ने उन्हें हर एक पक्षी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही बताया कि किस तरीके से इस पक्षियों का संरक्षण किया जाए. ताकि यहां पहुंचने वाले अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को सुविधा मिल सके. साथ ही पर्यटक भी इसका आनंद ले सके.
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो एनडीआरएफ की टीम डैम के आसपास सुरक्षा में तैनात दिखें. बता दें कि बिहार के पहले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, जल संसाधन राज्यमंत्री नागी डैम पहुंचे थे. उनके साथ दूसरे नाव पर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शफीउल हक, जमुई एसपी प्रमोद मंडल, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह भी मौजूद थे.