ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप - पुलिस प्रशासन

जदयू नेता और पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप लगा है. दोनों के खिलाफ जमुई सीजेएम कोर्ट में जियाउल हक अंसारी ने परिवाद दायर किया है.

पूर्व मंत्री दामोदर रावत
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 3:28 PM IST

जमुई: जदयू नेता और पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप लगा है. इस संदर्भ में जदयू नेता और उनके बेटे राजीव रावत के खिलाफ जमुई सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.

यह परिवाद नीमारंग निवासी जियाउल हक अंसारी ने सीजेएम उमेश कुमार शर्मा की अदालत में दायर की है. अंसारी ने बताया कि डीएम आवास के नजदीक उनका भारत पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप है. विवाद के कारण अभी बंद पड़ा है. इसकी याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है.

पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर परिवाद दायर

पेट्रोल पंप पर कब्जा करने की कोशिश
अंसारी ने आरोप लगाया कि दामोदर रावत और उनके पुत्र के गुर्गों ने तोड़फोड़ की है. इस पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में कोर्ट के शरण में जाना पड़ा. कोर्ट ने मामले की जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत को सौंपा है.

jamui
पेट्रोल पंप

पूर्व मंत्री की सफाई
जियाउर हक का कहना है कि रसूख का फायदा उठा कर अल्पसंख्यक के पेट्रोल पंप को हड़पना चाहते हैं. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. दामोदर रावत ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला भारत पेट्रोलियम और उनके बीच का है. दोनों के बीच विवाद चल रहा है. बेवजह मुझे इसमें घसीटा जा रहा है. कंपनी जिसे चाहे लाइसेंस दे सकती है. मेरे उपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. गौरतलब है कि उक्त पेट्रोल पंप जमुई के सबसे पॉश इलाके कचहरी चौक और डीएम आवास के बीच में स्थित है.

जमुई: जदयू नेता और पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप लगा है. इस संदर्भ में जदयू नेता और उनके बेटे राजीव रावत के खिलाफ जमुई सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.

यह परिवाद नीमारंग निवासी जियाउल हक अंसारी ने सीजेएम उमेश कुमार शर्मा की अदालत में दायर की है. अंसारी ने बताया कि डीएम आवास के नजदीक उनका भारत पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप है. विवाद के कारण अभी बंद पड़ा है. इसकी याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है.

पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर परिवाद दायर

पेट्रोल पंप पर कब्जा करने की कोशिश
अंसारी ने आरोप लगाया कि दामोदर रावत और उनके पुत्र के गुर्गों ने तोड़फोड़ की है. इस पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में कोर्ट के शरण में जाना पड़ा. कोर्ट ने मामले की जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत को सौंपा है.

jamui
पेट्रोल पंप

पूर्व मंत्री की सफाई
जियाउर हक का कहना है कि रसूख का फायदा उठा कर अल्पसंख्यक के पेट्रोल पंप को हड़पना चाहते हैं. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. दामोदर रावत ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला भारत पेट्रोलियम और उनके बीच का है. दोनों के बीच विवाद चल रहा है. बेवजह मुझे इसमें घसीटा जा रहा है. कंपनी जिसे चाहे लाइसेंस दे सकती है. मेरे उपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. गौरतलब है कि उक्त पेट्रोल पंप जमुई के सबसे पॉश इलाके कचहरी चौक और डीएम आवास के बीच में स्थित है.

Intro:जमुई " बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री जदयू के कद्दावर नेता दामोदर रावत और उनके पुत्र जदयू के युवा नेता राजीव रावत पर जमुई सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है नीमारंग के जियाउल हक अंसारी के द्वारा " पूर्व मंत्री और पुत्र पर आरोप लगाया गया है की ये लोग पेट्रोल पंप हड़पना चाहते है


Body:जमुई " जदयू के कद्दावर नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुत्र पर जमुई व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर " पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप "

जमुई बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जदयू के कद्दावर नेता दामोदर रावत और उनके पुत्र जदयू के युवा नेता राजीव रावत पर एक पेट्रोल पंप हड़पने के प्रयास का परिवाद जमुई व्यवहार न्यायालय में दायर किया गया है सीजेएम उमेश कुमार शर्मा की अदालत में दायर उक्त परिवाद में नीमारंग के जियाउर हक अंसारी ने कहा की भारत पेट्रोलियम कंपनी नाम से उसका एक पेट्रोल पंप जमुई डीएम आवास के नजदीक अवस्थित है कंपनी से विवाद के कारण यह पेट्रोल पंप बंद पड़ा है जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया है

उक्त पेट्रोल पंप में लगे ताले को पूर्व मंत्री दामोदर रावत और उनका पुत्र अपने कई गुर्गों के साथ आकर तोड़ दिया जबरन कब्जा करना चाह रहे है मुझे धमकी मिल रही है थाने में मामला दर्ज करवाना चाहा लेकिन थाने में मामला नहीं लेने पर थक हारकर कोर्ट के शरण में आया हूं

सीजेएम ने परिवाद पत्र को जांच के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंड़ाधिकारी मनीष कुमार पांड़े की अदालत में भेज दिया है

उक्त पेट्रोल पंप जमुई के सबसे पॉश इलाके कचहरी चौक और डीएम आवास के बीच अवस्थित है जो वर्षो से कलाम साहब के पेट्रोल पंप के रूप में जाना जाता है

परिवाद दायर करने वाले जियाउर हक का कहना है दबंग मंत्री अपने रशूख का नाजायज फायदा उठाकर एक अल्पसंख्यक का पेट्रोल पंप हड़पना चाहता है मुझे धमकी भी मिल रही है

इस संबंध में जब पूर्व मंत्री दामोदर रावत से etv bharat ने संपर्क साधा 7004252035 नंबर पर अपना पक्ष रखने की बात की तो मंत्री जी ने कैमरे के सामने बयान देने से साफ मना कर दिया

मंत्री दामोदर रावत से मोबाइल पर बातचीत का एक्सक्लुसिव रिकॉर्डिंग मेल से भेज रहे है

वाइट --- परिवाद दायर करने वाला जियाउर हक अंसारी

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई " बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री जदयू के कद्दावर नेता दामोदर रावत और उनके पुत्र जदयू के युवा नेता राजीव रावत पर जमुई सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है नीमारंग के जियाउल हक अंसारी के द्वारा " पूर्व मंत्री और पुत्र पर आरोप लगाया गया है की ये लोग पेट्रोल पंप हड़पना चाहते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.