जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शाखा प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय शाखा में कार्यरत बैंककर्मियों के बीच हडकंप मच गया.
कोरोना के भय से सभी पदाधिकारी और कर्मचारी अपने अपने घरों में होम क्वारंटीन हो गए हैं. बैंक की शाखा में ताला लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से शाखा प्रबंधक की तबीयत खराब थी. वे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे.
आसपास के लोगों में डर का माहौल
दो दिन पूर्व इलाज के लिए शाखा प्रबंधक भागलपुर गए थे. जहां चिकित्सकों की सलाह पर कोविड-19 की जांच में वो पॉजिटिव पाए गए. इधर बैंक की शाखा के अचानक बंद होने से आसपास के लोगों मे भी डर का माहौल है. वहीं लेनदेन के लिए दूर दराज के इलाकों से आनेवाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.