जमुई: जिले में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात की है. जहां एनएच 333 ए पर नारडीह स्थित शारदा पेट्रोल पंप के पास सिकंदरा की ओर से आ रहे एक ट्रक को डीटीओ के बॉडीगार्ड ने रुकने का इशारा किया.
इस दौरान ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा. इसमें वह असफल हुआ और बालू लदे ट्रक को उसने पेट्रोल पंप पर लगा दिया. इससे नाराज डीटीओ ने चालक को पकड़ने का आदेश दिया. इस दौरान अंगरक्षकों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सुपौल जा रहा था चालक
घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया. जहां से इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल ट्रक चालक चंदन कुमार बरहट प्रखंड के वनगामा गांव का रहने वाला है. चालक ने बताया कि मंगलवार की देर शाम नवादा से जमुई होकर सुपौल जा रहा था. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया. जिसे वह समझ नहीं पाया और भागने की कोशिश की. इसके बाद उसने पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोक दिया.
अंगरक्षकों ने की पिटाई
डीटीओ ने वाहन के कागजातों की जांच करने की बजाय अपने बॉडीगार्ड को पीटने का आदेश दे दिया. जिसके बाद आधा दर्जन की संख्या में सरकारी और उनके निजी अंगरक्षकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया.