जमुई: बिहार के जमुई में सड़क किनारे लगे पेड़ से बाइक टकरा गई. जिसमें वाहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दरअसल सावन की दूसरी सोमवारी पर मंदिर से पूजा कर पति-पत्नी और साली बाइक से घर लौट रहे थे. तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना खैरा गढ़ी मुख्य मार्ग के गिद्धेश्वर के पास की है. घायलों में पति पत्नी की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां पति की मौत की सूचना मिल रही है.
ये भी पढ़ें: जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
जमुई में पेड़ से टकराई बाइक: इधर इस घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खैरा अस्पताल के कर्मी और खैरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खैरा अस्पताल के कर्मी एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए जमुई अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पति पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि साली का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
युवक अपने ससुराल आया था : तीनों घायलों की पहचान बिछवे गांव के बहादुर कुमार और उसकी पत्नी बंदना कुमारी के रूप में हुई है. जबकि खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी सोनाली कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बहादुर कुमार और उसकी पत्नी बंदना कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बहादुर कुमार अपने ससुराल तिलकपुर आया था.
ससुराल में पति और साली को करने गया था पूजा: जहां युवक दूसरी सोमवारी पर पत्नी बंदना कुमारी और साली सोनाली कुमारी को बाइक से पूजा करने के लिए गिधेश्वर मंदिर गया था. पूजा कर घर वापस लौटने के दौरान बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण गिधेश्वर जंगल मोड़ के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे तीनों घायल हो गए. ऐसी जानकारी मिल रही है की पति की मौत हो गई है.