ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेता, खामोश क्यों है I.N.D.I.A गठबंधन'- मंगल पांडे - मंगल पांडे ने इंडिया गठबन्धन पर किया कटाक्ष

Mangal Pandey On India Alliance: बिहार में आज कल राजनेताओं का जुबानी जंग लगातार जारी है. हर पार्टी के नेता एक दूसरी पार्टी पर अनर्गल बयान देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी बीच पटना में एक रक्तदान कैम्प में पहुंचे पूर्व स्वस्थ मंत्री मंगल पांडे ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला.

पूर्व स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे
पूर्व स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 1:01 PM IST

पटनाः बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने सीएम नीतीश, लालू यादव और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम कांग्रेस नेता के घर से मिली है, इस पर इंडिया एलायंस के किसी भी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया एलाइंस पर हमला करते हुए कहा कि केवल मीडिया में फोटो खींचवाने के लिए एक साथ खड़े रहते हैं.

'भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेता': वहीं, कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम एक साथ मिलना किसी भी राजनीतिक दल के घर से यह इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. लगभग 400 करोड़ रुपये कांग्रेस के सांसद के घर से बरामद किए गए हैं, आप सोच सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार में यह लोग डूबे हुए हैं और यह लोग संसद में भ्रष्टाचार पर किस तरह बयान देते हैं.

"देश के विभिन्न राज्यों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये लोग अलग-अलग खड़े हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं. हाल के दिनों में जिस तरह से विभिन्न राज्यों में चुनाव हुए हैं, उसमें भी यह सभी लोग अलग ही खड़े थे और जनता ने भी उनको जवाब दिया है"- मंगल पांडेय, पूर्व स्वास्थ मंत्री

'सिर्फ राजनीति करते हैं नीतीश': नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश में जब-जब चुनाव आता है, नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा याद आता है. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है यह सिर्फ राजनीति करते हैं.

लालू यादव पर साधा निशानाः मंगल पांडे ने लालू यादव के बिहार में एक भी सीट बीजेपी नहीं जीतेगी के बयान पर कहा कि उनका कहना काम है, लेकिन लोकसभा में जनता ने भाजपा को वोट दिया और कितनी सीटें लाई हैं, वह सबको पता है. आगे भी बिहार की जनता इमानदारी के साथ है और रहेगी.

पटनाः बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने सीएम नीतीश, लालू यादव और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम कांग्रेस नेता के घर से मिली है, इस पर इंडिया एलायंस के किसी भी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया एलाइंस पर हमला करते हुए कहा कि केवल मीडिया में फोटो खींचवाने के लिए एक साथ खड़े रहते हैं.

'भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेता': वहीं, कांग्रेस सांसद के घर से मिले करोड़ों रुपये पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम एक साथ मिलना किसी भी राजनीतिक दल के घर से यह इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. लगभग 400 करोड़ रुपये कांग्रेस के सांसद के घर से बरामद किए गए हैं, आप सोच सकते हैं कि किस तरह से भ्रष्टाचार में यह लोग डूबे हुए हैं और यह लोग संसद में भ्रष्टाचार पर किस तरह बयान देते हैं.

"देश के विभिन्न राज्यों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये लोग अलग-अलग खड़े हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं. हाल के दिनों में जिस तरह से विभिन्न राज्यों में चुनाव हुए हैं, उसमें भी यह सभी लोग अलग ही खड़े थे और जनता ने भी उनको जवाब दिया है"- मंगल पांडेय, पूर्व स्वास्थ मंत्री

'सिर्फ राजनीति करते हैं नीतीश': नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश में जब-जब चुनाव आता है, नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा याद आता है. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है यह सिर्फ राजनीति करते हैं.

लालू यादव पर साधा निशानाः मंगल पांडे ने लालू यादव के बिहार में एक भी सीट बीजेपी नहीं जीतेगी के बयान पर कहा कि उनका कहना काम है, लेकिन लोकसभा में जनता ने भाजपा को वोट दिया और कितनी सीटें लाई हैं, वह सबको पता है. आगे भी बिहार की जनता इमानदारी के साथ है और रहेगी.

ये भी पढ़ेंः

I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख नेताओं की बैठक टली, अब दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी

I.N.D.I.A. में पड़ती 'गांठ' को खोलेंगे लालू, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए दूत बनकर घटक दलों की नाराजगी करेंगे दूर!

'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा', मंत्री मदन सहनी का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.