ETV Bharat / state

बिहार शिक्षा विभाग का कारनामा: तस्वीर किसी और की, छात्रों को बता रहे भिखारी ठुकार - जमुई लेटेस्ट न्यूज

बिहार शिक्षा विभाग ने भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित कर दी. विभाग ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए बिहार के महान व्यक्तियों का पोस्टर जारी किया था. जिसमें शेक्सपीयर कह जाने वाले भिखारी ठाकुर (Shakespeare Bhikhari thakur) को भी शामिल किया गया था. लेकिन पोस्टर में भिखारी ठाकुर के स्थान पर किसी वृद्ध का फोटो प्रकाशित कर दिया गया. विभाग ने भी अपनी गलती मान ली है. पढ़ें पूरी खबर...

भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित
भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:57 PM IST

जमुई: भोजपुर लोक कला के धुव्र तारा भिखारी ठाकुर (Wrong Photo of Bhikhari Thakur published) की गलत तस्वीर प्रकाशित करने का मामला सामने आया है. ऐसी गलती बिहार शिक्षा विभाग ने की है. जब ये कारनाम खुलकर बाहर आया तो अब 33 हजार विद्यालयों से पोस्टर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने एक शिक्षा परियोजना के तहत राज्य के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में "बिहार के महान व्यक्ति" के नाम से पोस्टर वितरित की थी.

यह भी पढ़ें : खो गया भिखारी ठाकुर के नाच मंडली का बिदेसिया: पद्म श्री रामचंद्र मांझी का निधन

सरकारी स्कूलों से पोस्टर वापस लेना शुरू: जमुई के 1705 विद्यालयों से भी इन पोस्टरों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह पोस्टर भिखारी ठाकुर (Bhojpuri Legend Bhikhari Thakur) के स्थान पर एक वृद्ध व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामांकित लाखों छात्र-छात्राएं बिहार के शेक्सपियर को खोज रहे हैं. वहीं, भिखारी ठाकुर के प्रशंसक गलत जानकारी देने के लिए बिहार शिक्षा विभाग को निशान बना रहे हैं.

पठन-पाठन के लिए एफएलएल योजना शुरू: सूबे के 33 हजार विद्यालयों में बिहार शिक्षा परियोजना (Bihar Education Project) के जरिए बच्चों के पठन-पाठन के लिए एफएलएल योजना के तहत प्रत्येक विद्यालयों को पोस्टर उपलब्ध कराया गया है. जिसमें बिहार के महान व्यक्ति के बारे में जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए लाखों की संख्या में पोस्टर और कैलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. इन पोस्टरों और कैलेंडर में बिहार के 16 विभूतियों की तस्वीर और जानकारी प्रकाशित की गई है.

पोस्टर में इन महान हस्तियों के नाम भी शामिल: पोस्टर में आर्यभट्ट, सम्राट अशोक, सर गणेश दत्त सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, रामधारी सिंह दिनकर सहित बिहार के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के नाम भी शामिल किया गया है. लेकिन भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित होने के कारण लाखों पोस्टरों को विद्यालयों से वापस लेने का निर्देश दिया गया है.

"विद्यालयों में जो मेटेरियल उपलब्ध कराया गया है. उसमें बिहार के महान व्यक्ति में स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के चित्र के स्थान पर किसी अन्य वृद्ध व्यक्ति का चित्र प्रदर्शित किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस कारण सभी विद्यालयों से बिहार के महान व्यक्ति का पोस्टर वापस ले लेने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है" -असंगबा घुसा, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा विभाग

"टीएलएम मटेरियल में भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित होने का मामला संज्ञान में आया है. विभाग से निर्देश प्राप्त हो जाने के बाद जिले के सभी विद्यालयों से उन पोस्टरों को वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र सभी गलत प्रकाशित पोस्टरों को एकत्रित कर शिक्षा विभाग को वापस कर दें" - कपिल देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई


जमुई: भोजपुर लोक कला के धुव्र तारा भिखारी ठाकुर (Wrong Photo of Bhikhari Thakur published) की गलत तस्वीर प्रकाशित करने का मामला सामने आया है. ऐसी गलती बिहार शिक्षा विभाग ने की है. जब ये कारनाम खुलकर बाहर आया तो अब 33 हजार विद्यालयों से पोस्टर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने एक शिक्षा परियोजना के तहत राज्य के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में "बिहार के महान व्यक्ति" के नाम से पोस्टर वितरित की थी.

यह भी पढ़ें : खो गया भिखारी ठाकुर के नाच मंडली का बिदेसिया: पद्म श्री रामचंद्र मांझी का निधन

सरकारी स्कूलों से पोस्टर वापस लेना शुरू: जमुई के 1705 विद्यालयों से भी इन पोस्टरों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह पोस्टर भिखारी ठाकुर (Bhojpuri Legend Bhikhari Thakur) के स्थान पर एक वृद्ध व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामांकित लाखों छात्र-छात्राएं बिहार के शेक्सपियर को खोज रहे हैं. वहीं, भिखारी ठाकुर के प्रशंसक गलत जानकारी देने के लिए बिहार शिक्षा विभाग को निशान बना रहे हैं.

पठन-पाठन के लिए एफएलएल योजना शुरू: सूबे के 33 हजार विद्यालयों में बिहार शिक्षा परियोजना (Bihar Education Project) के जरिए बच्चों के पठन-पाठन के लिए एफएलएल योजना के तहत प्रत्येक विद्यालयों को पोस्टर उपलब्ध कराया गया है. जिसमें बिहार के महान व्यक्ति के बारे में जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए लाखों की संख्या में पोस्टर और कैलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. इन पोस्टरों और कैलेंडर में बिहार के 16 विभूतियों की तस्वीर और जानकारी प्रकाशित की गई है.

पोस्टर में इन महान हस्तियों के नाम भी शामिल: पोस्टर में आर्यभट्ट, सम्राट अशोक, सर गणेश दत्त सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, रामधारी सिंह दिनकर सहित बिहार के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के नाम भी शामिल किया गया है. लेकिन भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित होने के कारण लाखों पोस्टरों को विद्यालयों से वापस लेने का निर्देश दिया गया है.

"विद्यालयों में जो मेटेरियल उपलब्ध कराया गया है. उसमें बिहार के महान व्यक्ति में स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के चित्र के स्थान पर किसी अन्य वृद्ध व्यक्ति का चित्र प्रदर्शित किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस कारण सभी विद्यालयों से बिहार के महान व्यक्ति का पोस्टर वापस ले लेने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है" -असंगबा घुसा, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा विभाग

"टीएलएम मटेरियल में भिखारी ठाकुर की गलत तस्वीर प्रकाशित होने का मामला संज्ञान में आया है. विभाग से निर्देश प्राप्त हो जाने के बाद जिले के सभी विद्यालयों से उन पोस्टरों को वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र सभी गलत प्रकाशित पोस्टरों को एकत्रित कर शिक्षा विभाग को वापस कर दें" - कपिल देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.