जमुई: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है. विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेएनयू की घटना को एबीवीपी और आरएसएस के लोगों ने अंजाम दिया है. भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है.
आरजेडी नेता ने कहा कि अब पूरे देश में उबाल आ चुका है. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है. देश में छात्र बड़े आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी रही तो जल्द ही एनडीए का सफाया हो जाऐगा. भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए के कारण देश का वातावरण बदल गया है.
आरजेडी का सीएम नीतीश पर तंज
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनडीए की सरकार में हर वर्ग के लोग असुरक्षित है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर खुद को सेक्युलर बताते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.