ETV Bharat / state

JNU मामले पर बोले भाई वीरेंद्र- 'छात्रों में उबाल, करेंगे NDA का सफाया'

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब पूरे देश में उबाल आ चुका है. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है. देश में छात्र बड़े आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी रही तो जल्द ही एनडीए का सफाया हो जाऐगा

भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:13 PM IST

जमुई: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है. विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेएनयू की घटना को एबीवीपी और आरएसएस के लोगों ने अंजाम दिया है. भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है.

आरजेडी नेता ने कहा कि अब पूरे देश में उबाल आ चुका है. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है. देश में छात्र बड़े आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी रही तो जल्द ही एनडीए का सफाया हो जाऐगा. भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए के कारण देश का वातावरण बदल गया है.

जुमई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी का सीएम नीतीश पर तंज
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनडीए की सरकार में हर वर्ग के लोग असुरक्षित है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर खुद को सेक्युलर बताते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

जमुई: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है. विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेएनयू की घटना को एबीवीपी और आरएसएस के लोगों ने अंजाम दिया है. भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है.

आरजेडी नेता ने कहा कि अब पूरे देश में उबाल आ चुका है. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है. देश में छात्र बड़े आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी रही तो जल्द ही एनडीए का सफाया हो जाऐगा. भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए के कारण देश का वातावरण बदल गया है.

जुमई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी का सीएम नीतीश पर तंज
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनडीए की सरकार में हर वर्ग के लोग असुरक्षित है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर खुद को सेक्युलर बताते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

Intro:जमुई " राजद के मुख्य प्रवक्ता निवेदन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने जमुई परिसदन में etv bharat से खास बातचीत में जेनयू मामले सहित कई सवालों का वन टू वन जबाब दिया "


Body:जमुई " जेनयू के आंदोलन कर रहे छात्रों को ABBP , जनसंध , आर एस एस और वीजेपी के छात्र विंग ने पीटा है और केंद्र सरकार ऐसे लोगों को बचाने का काम कर रही है " भाई वीरेंद्र

जमुई पहुंचे निवेदन समिति के सभापति राजद के प्रमुख प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने etv bharat से बात करते हुए कहा " अब देश में उबाल आ चुका है देश में परिवर्तन की लहर चल रही है छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है देश में छात्र बड़े आंदोलन करेंगे जल्द ही देश से एनडीए का सफाया हो जाऐगा "

भाई वीरेंद्र -- NDA राज में हर आदमी असुरक्षित है ये हमेशा हिन्दू मुसलमान का नारा देकर देश में राज करना चाहते है और साम्प्रदायिक शक्तियों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है लोगों को प्रलोभन देकर अपने को सेक्युलर बता रहे है लोगों को मूर्ख बना रहे हैं देश की जनता और खासकर छात्र जाग चुकी है NRC , CAA , NPR जो भी काले कानून आ रहे है और जेनयू में जो धटना धटी जेएनयू के छात्रों ने आंदोलन किया तो ABBP , जनसंध , आर एस एस , वीजेपी की छात्र विंग ने जेएनयू में आंदोलन कर रहे छात्रों को पीटा और केंद्र सरकार ऐसे लोगों को बचाने में लगी है ' उबाल आ चुका है पूरे देश में ' जब आपातकाल लगा था देश में तो बिहार अव्वल था आंदोलन करने में ' देश में परिवर्तन की लहर चल गई है छात्रों ने जेएनयू से बीड़ा उठाया है देश के सभी छात्र आंदोलन करेंगे जल्द ही एनडीए का सफाया हो जाऐगा अब मुखौटा उठाकर फेकेंगे लोग

' भोट न भाट अंग्रेजी वाजा ' जदयू के दिल्ली में अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले भाई वीरेंद्र
----------------------------------------------------------------------------
नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा , सात निश्चय योजना , ओडीए , सृजन , शौचालय सहित 38 से अधिक मामले में जनता की गाढ़ी कमाई का जो पैसा लूटने का काम किया है उसी पैसे से चुनाव लड़कर ये ' राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष कहलाना चाहते है ' इसलिए कभी झारखंड तो कभी दिल्ली तंज कसते हुए कहा ' भोट न भाट अंग्रेजी बाजा ' मैं तो धोषणा कर दिया हूं 2020 में इनको अगर वीजेपी छोड़ देती है दो अंक में विधायक नहीं जिता पाऐंगे एनडीए वाले लोगों से में पुछना चाहता हूं सृजन धोटाला और बालिका गृह मामले में नीतीश कुमार को कब जेल भेजेंगे '

वाइट ---- भाई वीरेंद्र ( राजद के मुख्य प्रवक्ता निवेदन समिति के सभापति )

राजेश जमुई




Conclusion:जमुई एक दिवसीय दौरे पर जमुई परिसदन पहुंचे राजद के मुख्य प्रवक्ता निवेदन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने etv bharat से खास बातचीत में कहा जेएनयू ने बीड़ा उठाया है बड़ा छात्र आंदोलन होगा देश से एनडीए का जल्द सफाया हो जाऐगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.