ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरुकता अभियान - corona case in bihar

डॉक्टरों ने बताया कि हर तरह की सर्दी-खांसी और बुखार कोरोना नहीं होता है. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसे चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 8:44 AM IST

दरभंगाः पूरी दुनिया में महामारी घोषित कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम हर स्तर पर किया जा रहा है. रेलवे ने भी खास सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए यात्रियों और रेल कर्मियों को जागरूक किया.

एहतियात बरतना जरूरी
रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेखा साहु ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर चलना और लगातार साबुन से हाथ धोते रहना शामिल है. उन्होंने कहा कि हर तरह की सर्दी-खांसी और बुखार कोरोना नहीं हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसे चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

कई ट्रेनें रद्द
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. रिजर्व टिकट बड़ी संख्या में कैंसिल हो रहे हैं जबकि नई बुकिंग भी बहुत कम हो रही है. इसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हालांकि स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है.

दरभंगाः पूरी दुनिया में महामारी घोषित कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम हर स्तर पर किया जा रहा है. रेलवे ने भी खास सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए यात्रियों और रेल कर्मियों को जागरूक किया.

एहतियात बरतना जरूरी
रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेखा साहु ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर चलना और लगातार साबुन से हाथ धोते रहना शामिल है. उन्होंने कहा कि हर तरह की सर्दी-खांसी और बुखार कोरोना नहीं हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उसे चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

कई ट्रेनें रद्द
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. रिजर्व टिकट बड़ी संख्या में कैंसिल हो रहे हैं जबकि नई बुकिंग भी बहुत कम हो रही है. इसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हालांकि स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.