ETV Bharat / state

बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर छुड़ाए जब्त किए गए 3 ट्रैक्टर, 24 घंटे के अंदर 7 आरोपी गिरफ्तार

जमुई में बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले जाने और पुलिस पर हमला (Anti social elements attack on police in Jamui ) करने के आरोप में सात असामजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. असमाजिक तत्वों के हमले में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे.

जमुई में पुलिस पर असमाजिक तत्वों का हमला
जमुई में पुलिस पर असमाजिक तत्वों का हमला
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:32 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस पर हमला करने वाले सात असमाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार (Seven accused arrested for attacking police) कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार किया है. जमुई एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए पुलिस टीम पर कुछ असमाजिक तत्वों ने पथराव किया था. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. इन्ही उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को बरहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने की घटना सुखलेवा घाट की है.

ये भी पढ़ेंः जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमला कर बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए थे उपद्रवीः बरहट थाना में प्रेसवार्ता कर जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी की थाना क्षेत्र के सुखलेवा घाट से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसी दौरान असमाजिक तत्व इकट्ठा होने लगे और प्रशासन के काम में बाधा डालने लगे. फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहां अफरातफरी मच गई और उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और साथ लेते गए. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया.

24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया गयाः एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पर पथराव हमला कर पथराव करना संगीन अपराध है. घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रमुख सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जमुई पुलिस असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और निर्देश में यह संदेश देना चाहती है कि यदि वे विधि व्यवस्था को और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, तो पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी. कानून का सम्मान सब को करना चाहिए विधिवत अगर कोई कार्रवाई हो रही हो तो उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहिए.

" जमुई पुलिस असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और निर्देश में यह संदेश देना चाहती है कि यदि वे विधि व्यवस्था को और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, तो पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी. कानून का सम्मान सब को करना चाहिए विधिवत अगर कोई कार्रवाई हो रही हो तो उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहिए"- डाॅ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस पर हमला करने वाले सात असमाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार (Seven accused arrested for attacking police) कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार किया है. जमुई एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए पुलिस टीम पर कुछ असमाजिक तत्वों ने पथराव किया था. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. इन्ही उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को बरहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने की घटना सुखलेवा घाट की है.

ये भी पढ़ेंः जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमला कर बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए थे उपद्रवीः बरहट थाना में प्रेसवार्ता कर जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी की थाना क्षेत्र के सुखलेवा घाट से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसी दौरान असमाजिक तत्व इकट्ठा होने लगे और प्रशासन के काम में बाधा डालने लगे. फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहां अफरातफरी मच गई और उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और साथ लेते गए. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया.

24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया गयाः एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पर पथराव हमला कर पथराव करना संगीन अपराध है. घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रमुख सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जमुई पुलिस असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और निर्देश में यह संदेश देना चाहती है कि यदि वे विधि व्यवस्था को और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, तो पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी. कानून का सम्मान सब को करना चाहिए विधिवत अगर कोई कार्रवाई हो रही हो तो उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहिए.

" जमुई पुलिस असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और निर्देश में यह संदेश देना चाहती है कि यदि वे विधि व्यवस्था को और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, तो पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी. कानून का सम्मान सब को करना चाहिए विधिवत अगर कोई कार्रवाई हो रही हो तो उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहिए"- डाॅ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.