जमुईः कुमरतरी निवासी एक मां और उसके दो बेटों की कुकुरझप डैम पर हत्या (Triple Murder) करने का आरोपी नक्सली को सीआरपीएफ एवं बरहट पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा निवासी पूषण राय के पुत्र बिजली राय के रूप में हुई है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः कैदियों से सीधी मुलाकात बंद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिर्फ इन लोगों को मिलने की इजाजत
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बरहट स्थित सीआरपीएफ बटालियन 215 को गुप्त सूचना मिली थी कि तिहरे हत्याकांड का आरोपी नक्सली बरहट स्थित अपने घर आया हुआ है. उसके बाद एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने नक्सली को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और घटबरिया के पास कैनाल चौक से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि नक्सली के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Lockdown के बाद अनलॉक होगी बिहार की राजनीति, सरकार पर संकट के बादल !
घटना के बाद से चल रहा था फरार
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पर कुमरतरी गांव के बजरंगी कोडा, शिवा कोडा एवं उसकी मां मीणा देवी की हत्या का आरोप है. घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था. एएसपी अभियान सुधांशू कुमार ने बताया कि नक्सली पर तिहरे हत्याकांड का आरोप दर्ज है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.