जमुई: जमीन विवाद का मामला न सुलझने से झाझा में एक युवक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर सल्फास की गोली खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की. घटना झाझा नगर पंचायत क्षेत्र अंतगर्त सोना चांदी पटटी मोहल्ले की है. जहां कैफे संचालक दीपक कुमार शर्मा झाझा नगर पंचायत के पास एक जमीन पर अपना जमीन बता रहे थे. जिसकी शिकायत उसने झाझा थाना में भी की. लेकिन किसी भी ओर से कोई इंसाफ नहीं मिलने पर संचालक ने बुधवार की सुबह सल्फास की गोली खाकर सुसाइड करने की कोशिश की.
वहीं, परिजनो ने जब दीपक को आनन फानन मे तुरंत रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी ईलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गई.
युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश
बताया जाता है कि दीपक ने अधिकारियों को दिये गये आवेदन में बताया है कि नगर पंचायत कार्यालय के पास उनकी पुश्तैनी जमीन है. जिसका खाता नंबर 39, खसरा 1443 कुल रकवा 8 डिसमिल है. इस जमीन का सबसे पहला मालिक जगरनाथ मिश्रा था. जिससे स्व. विश्वनाथ शर्मा ने खरीदा उसके बाद उस जमीन को दीपक के पिता दिलीप कुमार शर्मा के नाम हुआ. अधिकारियों को दिये गये आवेदन में पुश्तैनी जमीन का पर्चा भी दीपक की ओर से शामिल किया गया है. वहीं, दीपक ने बताया कि रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता एक महिला के साथ मिलकर जमीन हड़पने की कोशिश मे जुटा हुआ है.
सल्फास खाने से पहले युवक ने बनाया वीडियो
मामले को लेकर दीपक ने सुसाइड की कोशिश करने से पहले एक विडियो भी वायरल किया. जिसमें उन्होंने यह बताया कि जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत लेकर वह जमुई एसपी, डीआईजी मनु महाराज झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान सहित अन्य लोगों के पास गए. लेकिन सभी जगहों पर उन्हें निराशा ही मिली. जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अपना जीवन खत्म करने जा रहा है.
एक बार भी नहीं मिला पीड़ित युवक
एसडीपीओे भास्कर रंजन ने बताया कि दीपक ने एक बार भी हमसे आकर मुलाकात नहीं की. बीते कुछ दिन पहले दीपक के पक्ष से एक वकील आया था. जिसने आवेदन दिया था. इसके बाद दोनों पक्षो को बुलाकार काम रूकवा दिया गया था.