जमुई: राज्य और केंद्र सरकार की पहल पर लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने की प्रक्रिया जारी है. इसी के तहत मंगलवार की सुबह सूरत से मजदूरों से भरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसमें जिले के 697 प्रवासी मजदूर सवार थे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से स्टेशन परिसर में ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया.
697 प्रवासी मजदूर पहुंचे जमुई
जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रवासी मजदूरों के लिए स्टेशन पर खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की मदद से सभी को बस से उनके प्रखंड क्षेत्रों में बने क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजा गया. जहां उन्हें 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. इस बाबत सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि सूरत और दमन से पहुंचे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे. राज्य और केंद्र सरकार की पहल पर उनकी घर वापसी की जा रही है. 18 मई को भी प्रवासी मजदूरों से भरr श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई पहुंची थी. जिसमें 1 हजार से अधिक प्रवासी सवार थे. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था. अनुमंडल लोक शिकायत अधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि सूरत और दमन से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेन को आरा स्टेशन तक ही आना था. लेकिन उसमें जमुई जिले के 697 मजदूर होने के कारण उक्त ट्रेन को विस्तारित करते हुए जमुई लाया गया.