ETV Bharat / state

जमुईः चकाई में 16 शिविरों में 612 पेंशन धारियों को लगाया गया कोरोना का वैक्सीन - vaccination in jamui

चकाई प्रखंड के 16 शिविरों में कुल 612 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इस दौरान रेफरल अस्पताल चकाई में 72 लोगों का आरटीपीसीआर जांच भी किया गया.

चकाई
चकाई
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:03 PM IST

जमुई: शनिवार को आयोजित विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में चकाई प्रखंड के 16 शिविरों में कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. इस दौरान 612 वृद्धजन पेंशन धारियों को कोरोना का वैक्सीन दया गया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए होली में भीड़भाड़ पर प्रतिबंध- कंवल तनुज

बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया 'चौफला पंचायत के गनेया मिडिल स्कूल में 40, बनपोखरा में 29, घुटावे पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह में 59, फरियाताड़ीह पंचायत के पीएचसी पांडेयडीह में 40, चकाई पंचायत के पीएचसी में 10, दुलमपुर पंचायत के मिडिल स्कूल कटीयामा में 37, पोझा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र बिशनपुर पर 40, सरौन पंचायत के मिडिल स्कूल बसमत्ता में 20, नावाडीह सिल्फरी पंचायत के मिडिल स्कूल जेरूआडी में 50, बांमदह पंचायत के मिडिल स्कूल दोमुहान में 10, रामचंद्रडीह पंचायत के पंचायत भवन में 70, चंद्रमंडीह पंचायत के मिडिल स्कूल नवादा में 60, कल्याणपुर पंचायत के मिडिल स्कूल कल्याणपुर में 20, पोझा पंचायत के पंचायत भवन में 40, नोआडीह पंचायत के संघरा में 48 लोगो को वेक्सीन दिया गया.'

वहीं, रेफरल अस्पताल चकाई में 72 लोगों का आरटीपीसीआर जांच भी किया गया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी मौजूद थे.

जमुई: शनिवार को आयोजित विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में चकाई प्रखंड के 16 शिविरों में कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. इस दौरान 612 वृद्धजन पेंशन धारियों को कोरोना का वैक्सीन दया गया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए होली में भीड़भाड़ पर प्रतिबंध- कंवल तनुज

बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया 'चौफला पंचायत के गनेया मिडिल स्कूल में 40, बनपोखरा में 29, घुटावे पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह में 59, फरियाताड़ीह पंचायत के पीएचसी पांडेयडीह में 40, चकाई पंचायत के पीएचसी में 10, दुलमपुर पंचायत के मिडिल स्कूल कटीयामा में 37, पोझा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र बिशनपुर पर 40, सरौन पंचायत के मिडिल स्कूल बसमत्ता में 20, नावाडीह सिल्फरी पंचायत के मिडिल स्कूल जेरूआडी में 50, बांमदह पंचायत के मिडिल स्कूल दोमुहान में 10, रामचंद्रडीह पंचायत के पंचायत भवन में 70, चंद्रमंडीह पंचायत के मिडिल स्कूल नवादा में 60, कल्याणपुर पंचायत के मिडिल स्कूल कल्याणपुर में 20, पोझा पंचायत के पंचायत भवन में 40, नोआडीह पंचायत के संघरा में 48 लोगो को वेक्सीन दिया गया.'

वहीं, रेफरल अस्पताल चकाई में 72 लोगों का आरटीपीसीआर जांच भी किया गया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.