जमुई: जिले में आगामी 16 जनवरी से वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए जिले के 6 केंद्रों को चिन्हित किया गया है. जहां 600 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए अभी तक 6413 का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
'वैक्सीन देने के लिए जिले के 6 केंद्रों को चिन्हित किया गया है. जहां 16 जनवरी को पहले चरण में 600 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जाएगा. वहीं, अब तक 6413 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसमें डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टॉफ, पारामेडिकल और एएनएम हैं. इस प्रक्रिया में जमुई सदर अस्पताल, डॉ. अंजनी सिंह क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकाई, गिद्धौर, सिकंदरा और एएनएम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लक्ष्मीपूर है'.- विजयेंद्र सत्यार्थी, सिविल सर्जन
वैक्सीन देने की तैयारी
बता दें कि हर केंद्र में 100 लाभार्थियों को वैक्सीन देना है. वैक्सीन देने के लिए ट्रेंड वेक्सीनेटर है, इनमें डॉक्टर और नर्से हैं जो वैक्सीन लगाएंगी. पूर्व में ड्राई रन कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन देने को लेकर पूर्वाभ्यास भी कराया गया है. वैक्सीन के रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट भी पूरी तरह मेंटेन में है. जानकारी के अनुसार, तीन चरण में दिया जाना है. कोरोना का टीका प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और पुलिसकर्मी और तीसरे चरण में 50 साल के व्यक्ति को टीका दिया जाएगा.