जमुई : बाबाधाम देवघर से पूजा कर वापस घर लौट रहे 11 कांवड़ियों को शराब के साथ पकड़ा गया (Kanwaria arrested with liquor) है. उसमें से 10 को शराब के नशे में बिहार बॉर्डर में गिरफ्तार किया (liquor in Jamui) गया. जमुई इलाके में चेकपोस्ट पर पुलिस ने सभी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच पटना जिले के रहने वाले हैं जबकि छह सीतामढ़ी जिले के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
इन 5 पटना वासियों को किया गया गिरफ्तार : चकाई थानाध्यक्ष के निर्देश पर चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार की रात महेशापत्थर चेक पोस्ट के समीप से शराब के साथ 11 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया. इसमें से गौरव कुमार, शशि भूषण आर्या, रंजीत कुमार, अमन कुमार, विश्वजीत कुमार पटना के रहने वाले हैं.
शराब के साथ गाड़ियां भी जब्त : वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपियों में किशन कुमार, उमेश कुमार महतो, रंजीत राव, पंकज गुप्ता, विशाल कुमार, रामू महतो सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से कुल 1.5 लीटर विदेशी शराब और दो गाड़ी जब्त किए गए. थानाध्यक्ष सी पी यादव, एलटीएफ प्रभारी मृत्युंजय पंडित, एसआई अशोक कुमार सिंह के द्वारा यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.