जमुई : केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर देश के विभिन्न राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों का आना निरंतर जारी है. अब तक देश के दर्जनों बड़े शहरों से 1300 प्रवासी जमुई पहुंच चुके हैं. जिनका स्टेडियम मैदान में स्क्रीनिंग किया गया. इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
54 भवन में रहेंगे 44 लोग
प्रवासियों के आने की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवासियों के रहने के लिए 54 भवनों में 44 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. जहां प्रवासियों के अनुसार सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात भी कई प्रवासी जमुई पहुंचे. जिन्हें स्टेडियम में रखा गया है और उनकी जांच कर उन्हें उनके प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया है. डीएम ने बताया कि प्रवासियों को लाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है.
परिवार वालों से रहेंगे दूर
कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे. जिसे अब सरकार और जिला प्रशासन की मदद से धीरे-धीरे उसे घर लाया जा रहा है. वहीं सभी मजदूरों को 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. इस दौरान वह अपने परिवार वालों से भी दूर रहेंगे.