ETV Bharat / state

गर्मी में राहत पाने के लिए पी कोल्ड ड्रिंक्स, आफत में फंसी जान - कोल्ड ड्रिंक पीते ही खून की उल्टी

अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक्स पीने के शौकीन हैं, तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें. चेन्नई से गोपालगंज लौटे इन 2 युवकों ने कभी नहीं सोचा होगा कि कोल्ड ड्रिंक (Youths Drank cold drink in Gopalganj) पीना उनके लिए इतना भारी पड़ जाएगा. दरअसल स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों युवकों को खून की उल्टी होने लगी.

कोल्ड ड्रिंक पीते ही खून की उल्टी
कोल्ड ड्रिंक पीते ही खून की उल्टी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:48 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोमवार को चेन्नई से लौटे दो युवकों को स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक खरीद कर पीना भारी पड़ गया. अमुमन गर्मी से राहत पहुंचाने वाला ये ड्रिंक्स इन युवकों (Youths Sick After Drinking Cold Drink In Gopalganj) के लिए जानलेवा सबित हुआ. कोल्ड ड्रिंक पीते ही इन्हें खून की उल्टी होने लगी और देखते ही देखते दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. जानकारी के अुनसार दोनों युवक फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बिगड़ी हालत: बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार महतो और रमेश महतो चेन्नई में रह कर काम करते थे. सोमवार को वे ट्रेन से शेर रेलवे स्टेशन उतरे और गर्मी से राहत पाने के लिए पास की दुकान से दो कोल्ड ड्रिंक खरीदी. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों की हालत बिगड़ने (Youths returned from Chennai deteriorated in Gopalganj) लगी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

'चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. हमलोग सोमवार को अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी सिंधवलिया बाजार पर देर शाम रुक कर एक मिठाई दुकान से कुछ मिठाईयां खरीदी और कोल्ड ड्रिंक्स पीने की इच्छा हुई तो मिठाई के दुकानदार से ही एक आधा लीटर का कोल्ड ड्रिंक्स ले लिया. उसके बाद उसे पीते ही तबीयत बिगड़ने लगी'- रमेश महतो, पीड़ित

कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा पुराना होने या धूप की वजह से खराब होने के कारण युवकों के लंग्स को इंफेक्शन पहुंचा है. दोनों युवकों की हालत में सुधार हो रहा है. -डॉ. रमाकांत सिंह, इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

उधर, सिधवलिया थाने की पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले (Cold drink seller in police custody) दुकानदार को थाना लाकर पूछताछ की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि दुकान में रखा सामान एक्सपायरी तो नहीं है, क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार कोल्ड ड्रिंक पुराना होने के कारण खराब हो गया था, जिस कारण युवक के लंग्स में इंफेक्शन हो गया और इनकी तबीयत खराब हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोमवार को चेन्नई से लौटे दो युवकों को स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक खरीद कर पीना भारी पड़ गया. अमुमन गर्मी से राहत पहुंचाने वाला ये ड्रिंक्स इन युवकों (Youths Sick After Drinking Cold Drink In Gopalganj) के लिए जानलेवा सबित हुआ. कोल्ड ड्रिंक पीते ही इन्हें खून की उल्टी होने लगी और देखते ही देखते दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. जानकारी के अुनसार दोनों युवक फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बिगड़ी हालत: बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार महतो और रमेश महतो चेन्नई में रह कर काम करते थे. सोमवार को वे ट्रेन से शेर रेलवे स्टेशन उतरे और गर्मी से राहत पाने के लिए पास की दुकान से दो कोल्ड ड्रिंक खरीदी. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों की हालत बिगड़ने (Youths returned from Chennai deteriorated in Gopalganj) लगी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

'चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. हमलोग सोमवार को अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी सिंधवलिया बाजार पर देर शाम रुक कर एक मिठाई दुकान से कुछ मिठाईयां खरीदी और कोल्ड ड्रिंक्स पीने की इच्छा हुई तो मिठाई के दुकानदार से ही एक आधा लीटर का कोल्ड ड्रिंक्स ले लिया. उसके बाद उसे पीते ही तबीयत बिगड़ने लगी'- रमेश महतो, पीड़ित

कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा पुराना होने या धूप की वजह से खराब होने के कारण युवकों के लंग्स को इंफेक्शन पहुंचा है. दोनों युवकों की हालत में सुधार हो रहा है. -डॉ. रमाकांत सिंह, इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

उधर, सिधवलिया थाने की पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले (Cold drink seller in police custody) दुकानदार को थाना लाकर पूछताछ की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि दुकान में रखा सामान एक्सपायरी तो नहीं है, क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार कोल्ड ड्रिंक पुराना होने के कारण खराब हो गया था, जिस कारण युवक के लंग्स में इंफेक्शन हो गया और इनकी तबीयत खराब हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.