गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी (Youth Shot By Criminals In Gopalganj) है. अज्ञात अपराधियों के गोली मारने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है. घायल युवक का नाम संतोष सिंह बताया जा रहा है, जो नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक का रहने वाला है. फिलहाल घटना के कारण खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक की मौत
फुटबॉलर को मारी गोली: घटना के बारे में बताया जाता है कि जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली मोहल्ला निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई. बुधवार की देर रात संतोष कुमार नगर थाना से घर बाइक से जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने रेकी करने के बाद गोली मार दी.
पुलिस के मुताबिक पैर और पेट मे गोली लगी है. वारदात की सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उधर, संतोष को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.