ETV Bharat / state

गोपालगंज में धान के खेत में मिला युवक का शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान - गोपालगंज में धान के खेत में फेंका मिला युवक का शव

गोपालगंज में शनिवार को घर से निकले एक युवक का शव रविवार को धान के खेत में मिला. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों को हत्या की आशंका है.

युवक की फाइल फोटो
युवक की फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:03 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शनिवार सुबह घर से निकले एक युवक का शव (youth Dead body found from field in gopalganj) गांव के ही खेत से बरामद हुआ. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र (Baikunthpur police station) के उसरी गांव की है. मृतक की पहचान उसरी गांव निवासी मोहन मांझी के 35 वर्षीय बेटे शिवदेनी मांझी के रूप में की गई है. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, दुकान बंदकर लौट रहा था घर

धान के खेत में फेंका मिला शवः घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शिवदेनी शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था लेकिन शाम तक वो वापस घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. बाद में परिजनों को किसी अनहोनी की अशंका हुई, इसी बीच रविवार की रात उसका शव घर से महज चार-पांच सौ गज की दूरी पर धान के खेत में फेंका मिला. शव की खबर लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र राम और एएसआई राधिका रमण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है.

"शनिवार की सुबह मेरा भाई घर से निकला था. कुछ बताया नहीं था कहां जा रहे हैं. जब देर शाम तक नहीं आया तो तालाश की रविवार सुबह तक हमलोगों ने खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला रात में शव मिला. कोई हत्या कर दिया है लेकिन पता नहीं किसने किया है. किसी से हमलोग की दुशमनी भी नहीं है"- मृतक के भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलसि के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़े थे. जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है और शव धान के खेत फेंक दिया गया. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत होती है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत कैसे हुई इसका सही पता लग पाएगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः वैशाली: दो बच्चों के आपसी विवाद में जमकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली


ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.