गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर नहर के पास पूर्व से चल रहे आपसी विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन घायल
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी जख्मी अभय यादव कार पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था. तभी उसी गांव के कुछ लोगों ने उसका पीछा करते हुए मीरअलीपुर के पास रोका और लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
वहीं, पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट का एक मामले प्रकास में आया है. पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.