गोपालगंज: लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ते ही उनके पैतृक गांव फुलवरिया के लोगों में उदासी छा गई और उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए मन्दिर में पूजा अर्चना भी शुरू हो गया.
दरअसल, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उनके शुभचिंतकों में मायूसी छा गई. वहीं, लालू प्रसाद यादव के गांव गोपालगंज के फुलवारिया में लोग उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना के साथ मन्दिरों में पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया. मां दुर्गा मंदिर में ग्रामीण विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में पूजा और हवन का कार्य किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को ईश्वर जल्द ठीक कर दे और उन्हें लंबी उम्र दे.
ये भी पढ़ें: रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक में फैसला, लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली AIIMS
बता दें कि रांची स्थित रिम्म अस्पताल में आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की बैठक खत्म हो चुकी है. बोर्ड के फैसले के आधार पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है.
तेजस्वी ने की झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात को लेकर उनके आवास पहुंचे है. तेजस्वी यादव के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और आरजेडी कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी पहुंचे हैं