गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र (City Police Station Area) के अरार मोड़ के पास तेज रफ्तार कार (High Speed Car) ने एक महिला को टक्कर मार दिया. जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच-27 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने काठपुल पर बैठे 4 बच्चों को रौंदा, दो की मौत
जानकारी के अनुसार अरार गांव निवासी नजमा खातून अरार मोड़ के पास सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार कार ठोकर मारकर फरार हो गयी. जिससे घायल महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों ने जाम लगा दी. जिसके बाद पुलिस की घंटो समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, RWD के पदाधिकारी की हुई मौत