ETV Bharat / state

Gopalganj News: चलती ट्रेन से अचानक महिला ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में इलाज जारी

गोपालगंज में चलती ट्रेन से अचानक एक महिला ने छलांग लगा दी. इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

गोपालगंज में ट्रेन से गिरकर महिला घायल
गोपालगंज में ट्रेन से गिरकर महिला घायल
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:16 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे छपरा रेलखंड पर चलती ट्रेन से बुधवार की शाम एक महिला अचानक छलांग लगा (Woman injured after jumping from moving train) दी. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. आस पास के लोगों के सहयोग से महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज इमर्जेंसी वार्ड में चल रहा है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत, बैग छीनकर भाग रहे चोर का पीछा करने के दौरान हादसा

ट्रेन से कुदकर महिला घायल: जख्मी महिला की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी वीरेंद्र महतो की पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी महिला अपने मायके सिवान जिले के दरौंदा स्थित बघौरा गांव गई थी. जहां से वो वापस ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रही थी. महिला को जिस स्टेशन पर रूकना था, वहां ट्रेन नहीं रूकी. इसी बीच ट्रेन रतन सराय नहीं रुकी और आगे बढ़ गई. जिसे देखकर महिला घबरा गई और आनन-फानन में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

अस्पताल में इलाज जारी: स्थानीय लोगों की नजर जब महिला पर पड़ी तो लोगों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंची महिला का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे छपरा रेलखंड पर चलती ट्रेन से बुधवार की शाम एक महिला अचानक छलांग लगा (Woman injured after jumping from moving train) दी. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. आस पास के लोगों के सहयोग से महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज इमर्जेंसी वार्ड में चल रहा है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत, बैग छीनकर भाग रहे चोर का पीछा करने के दौरान हादसा

ट्रेन से कुदकर महिला घायल: जख्मी महिला की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी वीरेंद्र महतो की पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी महिला अपने मायके सिवान जिले के दरौंदा स्थित बघौरा गांव गई थी. जहां से वो वापस ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रही थी. महिला को जिस स्टेशन पर रूकना था, वहां ट्रेन नहीं रूकी. इसी बीच ट्रेन रतन सराय नहीं रुकी और आगे बढ़ गई. जिसे देखकर महिला घबरा गई और आनन-फानन में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

अस्पताल में इलाज जारी: स्थानीय लोगों की नजर जब महिला पर पड़ी तो लोगों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंची महिला का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.