गोपालगंज: वाल्मीकि नगर बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने मवेशियों और जान-माल समेटे ऊंची जगहों पर पलायन कर रहे हैं.
6 प्रखंडों में हाई अलर्ट घोषित
दरअसल नेपाल के तराई इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण गंडक नदी में वाल्मीकि नगर बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी एक साथ छोड़ा गया है. ये पानी गोपालगंज में आज रात तक पहुंचने की संभावना है. इसके पहले ही जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित 6 प्रखंडो में हाई अलर्ट घोषित किया है.
गांव खाली करने का आदेश
वहीं निचले इलाके में रहने वाले दियारा वासियों को तत्काल गांव खाली करने को कहा गया है. सदर सीओ लगातार स्थानीय लोगों के बीच अनाउंस कर गांव खाली करने की अपील कर रहे हैं. दियारा वासी दहशत में हैं.
कैंप की की गई व्यवस्था
सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके कटघरवा, रामनगर, जगिरी टोला, खाप मकसूदपुर, मकसूदपुर समेत कई गांव के लोगों को फौरन ही गांव खाली करने को कहा गया है. कुछ लोग ऊंचे स्थान पर पहुंचने लगे हैं. उनके लिए कैंप की व्यवस्था की गई है. कुछ लोग अभी भी फंसे हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.