गोपालगंज: जिले में अपराध और अपराधियों का मनोबल आय दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला भोरे थाना इलाके का है. जहां पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर एक वार्ड सदस्य के पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
बताया गया है कि मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य है. वह अपनी देवरानी के साथ शौच करने जा रही थी. तभी पीड़िता के पाटीदार उन दोनों से छेड़खानी करने लगे. जिसका विरोध जताते हुए पीड़िता का पति शिकायत करने पाटिदारों के घर पहुंचा.
क्या है पूरा मामला
तभी पाटिदारों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बीच- बचाव करने गए परिजन भी बुरी तरह घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस का बयान
इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है. एएसआई सुरेंद्र राय ने बताया कि इस मामले को लेकर 6 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.