ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व पर बिहार में दिखा खूबसूरत नजारा

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:19 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान केंद्रों पर बेहद खबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर युवा, महिलाओं और बुजर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं.

बिहार में लोकतंत्र का महापर्व
बिहार में लोकतंत्र का महापर्व

बेगूसराय/पटना: बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में जहां उत्साह है. वहीं, बूथों पर खास नजारा भी दिखाई दे रहा है. इन मतदान केंद्रों पर जहां लोग पहले वोट देने के लिए उत्साहित दिखे. वहीं, मतदान केंद्र पर 99 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने व्हील चेयर पर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को उपहार के रूप में पौधा वितरण किया जा रहा है.

बेगूसराय में लोगो में दिखा जोश

बेगूसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान कहीं से भी ईवीएम खराब होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. वहीं, 300 जगह पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

पटना में कोरोना नियमों का रखा विशेष ध्यान

पटना साहिब में मतदान
पटना जिले के पटाना साहिब में सभी मतदाताओं ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए गोल सर्किल में खड़े होकर मतदान किया. जिला प्रशासन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचने के लिये मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स का वितरण कर रहे हैं. बता दें कि पटना में 9 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में 176 प्रत्याशी खड़े हैं. 4830 मतदान केंद्र बनाये गये. इन सभी के भाग्य का फैसला 32,07,104 मतदाता तय करेंगे.

बेगूसराय में कोरोना नियमों के बीच मतदान

महिला मतदाताओं में उत्साह
सीतामढ़ी जिले के 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कार्य जारी है. जिसमें 28 सीतामढ़ी, 29 रुनीसैदपुर और 30 बेलसंड विधानसभा से क्षेत्र शामिल है. मतदान को लेकर महिला और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दिव्यांग और महिला मतदाता का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए कामकाज बाद में पहले हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सीतामढ़ी में मतदाताओं में उत्साह

कोरोना काल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोपालगंज जिले में सभी विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के काफी चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही मतदाताओं को मतदान बूथ पर जाने का आदेश दिए जा रहे है. साथ ही सभी बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. कोविड-19 को देखते हुए हर बूथों पर थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था की गई है.

समस्तीपुर में मतदान

समस्तीपुर में जोश में दिखे मतदाता
समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोगों में मतदान को लेकर कासा क्रेज देखने को मिला. उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख मतदाता 433 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करल रहे हैं. उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 32 और 33 पर सुबह से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, कोरोना को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सजग और सतर्क है.

गोपालगंज में जोश में दिखे मतदाता

बेगूसराय/पटना: बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में जहां उत्साह है. वहीं, बूथों पर खास नजारा भी दिखाई दे रहा है. इन मतदान केंद्रों पर जहां लोग पहले वोट देने के लिए उत्साहित दिखे. वहीं, मतदान केंद्र पर 99 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने व्हील चेयर पर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को उपहार के रूप में पौधा वितरण किया जा रहा है.

बेगूसराय में लोगो में दिखा जोश

बेगूसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान कहीं से भी ईवीएम खराब होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. वहीं, 300 जगह पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

पटना में कोरोना नियमों का रखा विशेष ध्यान

पटना साहिब में मतदान
पटना जिले के पटाना साहिब में सभी मतदाताओं ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए गोल सर्किल में खड़े होकर मतदान किया. जिला प्रशासन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचने के लिये मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स का वितरण कर रहे हैं. बता दें कि पटना में 9 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में 176 प्रत्याशी खड़े हैं. 4830 मतदान केंद्र बनाये गये. इन सभी के भाग्य का फैसला 32,07,104 मतदाता तय करेंगे.

बेगूसराय में कोरोना नियमों के बीच मतदान

महिला मतदाताओं में उत्साह
सीतामढ़ी जिले के 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कार्य जारी है. जिसमें 28 सीतामढ़ी, 29 रुनीसैदपुर और 30 बेलसंड विधानसभा से क्षेत्र शामिल है. मतदान को लेकर महिला और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दिव्यांग और महिला मतदाता का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए कामकाज बाद में पहले हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सीतामढ़ी में मतदाताओं में उत्साह

कोरोना काल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोपालगंज जिले में सभी विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के काफी चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही मतदाताओं को मतदान बूथ पर जाने का आदेश दिए जा रहे है. साथ ही सभी बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. कोविड-19 को देखते हुए हर बूथों पर थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था की गई है.

समस्तीपुर में मतदान

समस्तीपुर में जोश में दिखे मतदाता
समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोगों में मतदान को लेकर कासा क्रेज देखने को मिला. उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख मतदाता 433 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करल रहे हैं. उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 32 और 33 पर सुबह से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, कोरोना को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सजग और सतर्क है.

गोपालगंज में जोश में दिखे मतदाता
Last Updated : Nov 13, 2020, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.