गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के नंदपट्टी गांव में पुलिस की ओर से एक युवक की बेवजह पिटाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी पुलिस कर्मी की निलंबन की मांग की.
खेत जा रहा था युवक
बता दें नंदपट्टी गांव निवासी लोरी यादव का बेटा राजकुमार यादव खेत में खाद डालने जा रहा था. तभी बगही ओपी प्रभारी महाबीर उरावं राजकुमार यादव को गाली देते हुए उसके घर पहुंच गए. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे थाने ले जाने लगे.
आक्रोशित हुए ग्रामीण
पीड़ित युवक राजकुमार यादव ने जब पूछा कि उसकी क्या गलती है, तो बिना कारण बताए थानाध्यक्ष उसे पिटता रहा. उसकी मां जब उसे छुड़ाने गई तो, उसने उसकी मां को भी नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई करने लगा. पुलिसिया कार्रवाई को देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद पीड़ित राजकुमार को उसके चंगुल से छुड़ाया गया.
थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र को दी. लेकिन कटेया थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को ही दोषी बता दिया. जिस पर ग्रामीण भड़क उठे और वरीय पदाधिकारी को बुलाने और आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबन करने की बात कहते हुए सड़क जाम कर वहीं बैठ गए.
पत्नी के साथ था झगड़ा
मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि राजकुमार यादव की सास ने एक आवेदन दिया है. उसी की जांच के लिए बगही थानाप्रभारी आये थे. जबकि राजकुमार यादव का कहना था कि पूर्व में हुए विवाद के बाद हमारी पत्नी कोर्ट के आदेश से मेरे घर पर है. अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. कटेया थानाप्रभारी ने जांच करने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कराया.