गोपालगंज: मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा पंचायत में देर रात शरारती तत्वों के नल जल योजना के तहत बनाये गए पानी टंकी में जहर मिलाने का मामला सामने आया है. बीडीओ की ओर से की गई शुरुआती जांच के बाद मामले को संदेहास्पद बताया गया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि अमरपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर-1 में दो युवकों को पानी की टंकी पर चढ़ते देखा गया. घटना को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया और पानी की टंकी की तरफ जाने लगे. जब युवकों ने ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देखा तो बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे. तभी ग्रामीणों के हो-हल्ला करने के बाद अन्य लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पूरे गांव के रास्ते को सील कर दिया. अपने आप को फंसता देख बदमाशों ने ध्यान भटकाने के लिए एक झोपड़ी में आग लगा दी. वहीं, ग्रामीण जब आग बुझाने गए तब बदमाश मौके से फरार हो गए.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-naljal-7202656_19042020100153_1904f_1587270713_273.jpg)
ग्रामीणों ने पानी में जहर मिलाने की जताई आशंका
ग्रामीणों ने टंकी में जहर मिलाने की आशंका जाहिर की है. देखते ही देखते ये मामला पूरे गांव में आग की तरह फैल गया. लोगों काफी डर गए. उन्होंने पीने के लिए रखा पानी उठाकर घरों से बाहर फेंकना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुखिया इंदु देवी पानी टंकी के पास पहुंची और टंकी के पानी को खाली कराया. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-naljal-7202656_19042020100153_1904f_1587270713_715.jpg)
पानी पीने से कतरा रहे हैं लोग
फिलहाल, इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग नल जल द्वारा सप्लाई पानी को पीने से कतरा रहे हैं. वहीं, वार्ड नंबर 1 की टंकी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जब तक टंकी की पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो जाती, तब तक पानी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मौके पर पहुंचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभ्युदय कुमार ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जेइ को भेजा गया था. पानी से कोई स्मेल नहीं आ रहा था. इस पर जांच हो रही है.