गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास गिट्टी लदे ट्रक में यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार धक्का मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत: मृतक महिला की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा गांव निवासी मंजय बैठा की 26 वर्षीय पत्नी चिंटू देवी और उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार गांव निवासी स्व फिरोज अहमद की पत्नी शायदा बेगम के रूप में हुई है. वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव निवासी रोशन मांझी के बेटे दिलीप मांझी के रूप में की गई है.
टेंपो की ट्रक से टक्कर: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास एक गिट्टी लदा ट्रक खड़ा था. इसी बीच एक अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल: हादसे के बाद जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
"टेंपो में सब बैठ थे. गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है."- स्थानीय निवासी
इसे भी पढ़े- बगहा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 4 घायल