गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में नगर थाना क्षेत्र के बंजारी एनएच-27 (NH-27) के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल ही दर्दनाक मौत (Death of two Youths) हो गई. पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. मृतकों के नाम सत्यम पाण्डेय (23) और रातुल तिवारी (22) बताये जाते हैं. दोनों बचपन के दोस्त थे. वे नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर 12 के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: गोपालंगज जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, हर घंटे बदल रहा था लोकेशन
बताया जाता है कि दोनों किसी काम से बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. वे जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास पहुंचे, एनच-27 पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि दोनों युवक बचपन के दोस्त थे. हरदम साथ रहते थे. एक साथ पढ़ते थे, साथ ही रहते थे. दोनों साथ ही जवान हुए. मौत भी दोनों को एक साथ ही आयी. बहरहाल, दोनों युवकों के मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. सत्यम दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था. वह नागेश्वर ब्रांडबॉण्ड में टेक्नीशियन का काम करता था. वहीं रातुल दो भाइयों में छोटा था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: दहकते अंगारों पर मुखिया प्रत्याशी की 'अग्निपरीक्षा', अंधविश्वास से मतदाताओं को भ्रमित कर रहा आरोपी