ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी, 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - etv bharat news

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी (Extortion in Name of Lawrence Vishroi Group) मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों के ऊपर लूट, डकैती और रंगदारी मांगने सहित कई मामले दर्ज हैं.

Two miscreants of Lawrence Bishnoi group arrested in Gopalganj
लॉरेंस विश्रोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार (Two miscreants of Lawrence Bishnoi group arrested) किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों की पहचान मीरगंज थाना के सहेबाचक निवासी अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ़ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय के रूप में हुई है. इनके पास से 2 पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी नहर के पास की है. अपराधियों ने हथुआ बाजार में मिठाई दुकान और मैरेज हॉल में फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी: वहीं, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि कुख्यात सतीश पांडेय और कुख्यात विशाल सिंह के गिरोह के सभी सदस्यों के जेल जाने के बाद विवेक पूरी का गिरोह अभी भी बचा हुआ था. यह गिरोह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Lawrence Vishroi Group) के नाम पर तीन महीनों से हथुआ स्थित एक मिठाई दुकान और एक मैरेज हॉल पर फायरिंग कर रंगदारी मांग रहा था. इन्हें पकड़ने के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी.

पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप मुख्य सदस्य विवेक पूरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. विवेक पूरी से पूछताछ के बाद इन आरोपियों के बारे में जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करके 2 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ अरुण कुमार उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय को मीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (2 criminals arrested in Gopalganj) किया. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर लूट, डकैती और रंगदारी मांगने सहित कई मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के तार बिहार से जुड़े: देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (India biggest gangster Lawrence Bishnoi) जो व्हाट्सअप से सुपारी लेकर जेल से ही हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे देता है. इतना ही नहीं इसका कबूलनामा भी वो अपने फेसबुक अकाउंट से कर देता है. इस कुख्यात की गैंग में करीब 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं. इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. इसके तार बिहार से भी जुड़ें हैं.

लॉरेंस की हिट लिस्ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस की हिट लिस्ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान का नाम भी है. फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान एक बार लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान खान पर हमले का प्लान बनाया था, लेकिन बिश्नोई के मनमाफिक हथियार नहीं मिलने पर ये प्लान फेल हो गया था. दरअसल, ये बताया जाता है कि गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है. उसका बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. बस इसी वजह से लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की ही सुपारी ले ली थी. केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि बिश्नोई के निशाने पर पंजाब के चार पंजाबी सिंगर भी हैं. लारेंस पंजाब में अपना पूरी तरह सिक्का जमाना चाहता है, इसलिए वो चाहता है कि ये चारों सिंगर उसके मन मुताबिक काम करें. लेकिन, इन सिंगरों ने बिश्नोई की धमकी को सिरियसली नहीं लिया, जिसके बाद से ये उन सिंगर की जान का दुश्मन बना हुआ है.

लॉरेंस बिश्नोई की परछाई में कई गैंगस्टर: पुलिस अधिकारी बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई भले ही एक शख्स हो, लेकिन उसकी परछाई में कई गैंगस्टर के चेहरे छिपे हुए हैं. पैसों से पावर बटोरने की कला उसने जग्गू से सीखी और गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा से मिलकर हथियार के दम पर उगाही करने का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क भी बना लिया. इसके नेटवर्क में आकर काला जठेड़ी और रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर ने काली दुनिया का साम्राज्य खड़ा कर लिया. बिश्नोई पर हाल में मकोका भी लगा और स्पेशल सेल ने 1 महीने इससे सख्ती से पूछताछ की, तो पहलवान सुशील कुमार काला और बिश्नोई के कई राज भी सामने आ गए.

बिश्नोई के शार्प शूटरों की पुलिस को तलाश: वहीं, स्पेशल सेल के अधिकारियों की मानें तो अफीम कारोबारी, रेस्टोरेंट मालिक, अस्पताल मालिक, ट्रेवल ऐजेंट, शराब कारोबारी और डायमंड कारोबारी बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहते हैं. इन सबको टारगेट करके बिश्नोई गैंग वसूली और फिरौती की मांग करती है, मांग नहीं मानने पर केवल मौत ही मिलती है. बिश्नोई गैंग के पास हर तरह के हथियार मौजूद हैं. यही कारण है कि स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और स्पेशल यूनिट बिश्नोई के 600 शार्प शूटरों को न केवल तलाशने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिहार में ENTRY! तस्वीरों के जरिए देखिए कैद में भी कैसे रहता है COOL

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार (Two miscreants of Lawrence Bishnoi group arrested) किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों की पहचान मीरगंज थाना के सहेबाचक निवासी अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ़ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय के रूप में हुई है. इनके पास से 2 पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी नहर के पास की है. अपराधियों ने हथुआ बाजार में मिठाई दुकान और मैरेज हॉल में फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी: वहीं, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि कुख्यात सतीश पांडेय और कुख्यात विशाल सिंह के गिरोह के सभी सदस्यों के जेल जाने के बाद विवेक पूरी का गिरोह अभी भी बचा हुआ था. यह गिरोह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Lawrence Vishroi Group) के नाम पर तीन महीनों से हथुआ स्थित एक मिठाई दुकान और एक मैरेज हॉल पर फायरिंग कर रंगदारी मांग रहा था. इन्हें पकड़ने के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी.

पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप मुख्य सदस्य विवेक पूरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. विवेक पूरी से पूछताछ के बाद इन आरोपियों के बारे में जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करके 2 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ अरुण कुमार उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय को मीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (2 criminals arrested in Gopalganj) किया. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर लूट, डकैती और रंगदारी मांगने सहित कई मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के तार बिहार से जुड़े: देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (India biggest gangster Lawrence Bishnoi) जो व्हाट्सअप से सुपारी लेकर जेल से ही हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे देता है. इतना ही नहीं इसका कबूलनामा भी वो अपने फेसबुक अकाउंट से कर देता है. इस कुख्यात की गैंग में करीब 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं. इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. इसके तार बिहार से भी जुड़ें हैं.

लॉरेंस की हिट लिस्ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस की हिट लिस्ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान का नाम भी है. फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान एक बार लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान खान पर हमले का प्लान बनाया था, लेकिन बिश्नोई के मनमाफिक हथियार नहीं मिलने पर ये प्लान फेल हो गया था. दरअसल, ये बताया जाता है कि गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है. उसका बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. बस इसी वजह से लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की ही सुपारी ले ली थी. केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि बिश्नोई के निशाने पर पंजाब के चार पंजाबी सिंगर भी हैं. लारेंस पंजाब में अपना पूरी तरह सिक्का जमाना चाहता है, इसलिए वो चाहता है कि ये चारों सिंगर उसके मन मुताबिक काम करें. लेकिन, इन सिंगरों ने बिश्नोई की धमकी को सिरियसली नहीं लिया, जिसके बाद से ये उन सिंगर की जान का दुश्मन बना हुआ है.

लॉरेंस बिश्नोई की परछाई में कई गैंगस्टर: पुलिस अधिकारी बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई भले ही एक शख्स हो, लेकिन उसकी परछाई में कई गैंगस्टर के चेहरे छिपे हुए हैं. पैसों से पावर बटोरने की कला उसने जग्गू से सीखी और गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा से मिलकर हथियार के दम पर उगाही करने का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क भी बना लिया. इसके नेटवर्क में आकर काला जठेड़ी और रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर ने काली दुनिया का साम्राज्य खड़ा कर लिया. बिश्नोई पर हाल में मकोका भी लगा और स्पेशल सेल ने 1 महीने इससे सख्ती से पूछताछ की, तो पहलवान सुशील कुमार काला और बिश्नोई के कई राज भी सामने आ गए.

बिश्नोई के शार्प शूटरों की पुलिस को तलाश: वहीं, स्पेशल सेल के अधिकारियों की मानें तो अफीम कारोबारी, रेस्टोरेंट मालिक, अस्पताल मालिक, ट्रेवल ऐजेंट, शराब कारोबारी और डायमंड कारोबारी बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहते हैं. इन सबको टारगेट करके बिश्नोई गैंग वसूली और फिरौती की मांग करती है, मांग नहीं मानने पर केवल मौत ही मिलती है. बिश्नोई गैंग के पास हर तरह के हथियार मौजूद हैं. यही कारण है कि स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और स्पेशल यूनिट बिश्नोई के 600 शार्प शूटरों को न केवल तलाशने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिहार में ENTRY! तस्वीरों के जरिए देखिए कैद में भी कैसे रहता है COOL

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.