गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गिरफ्तार हुए. बदमाशों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और 1 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास अपराध की योजनाएं बनाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सिधवलिया थानाध्याक्ष रंजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
एक बदमाश भाग निकला
एक बदमाश सिकंदर धानुक पुलिस को देख भागने में सफल रहा. गिरफ्तार लोगों में विशाल चौबे और विशाल कुशवाहा शामिल हैं. इस दौरान सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सिधवलिया थाना में पूर्व में ही लूटकांड का मामला दर्ज है. साथ ही गांजे की तस्करी भी इन लोगों द्वारा की जाती थी.