गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज इलेक्ट्रानिक दुकानदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. भूमि विवाद और पैसे के लेनदेन में बाप-बेटे ने मिलकर दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मझागढ़ थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव निवासी रामायण चौधरी पुत्र हरेश चौधरी और हरेश चौधरी के बेटा विनय कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Murder In Gopalganj : दुकान में घुसकर इलेक्ट्रिक दुकानदार की गोली मरकर हत्या, सिर में मारी गोली
9 मई को दुकानदार की हुई थी हत्या: दरअसल घटना का खुलासा करते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 9 मई को बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बजार क्षेत्र स्थित सुमित इलेक्ट्रिकल एवं मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में शिव कुमार प्रसाद की गोली मार हत्या कर दी गई थी. बाप-बेटे ने बाइक से दुकान पहुंचा और दुकान में घुसकर गोली मार दी थी.
"दुकानदार की हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SIT लगातार छापेमारी कर रही है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
अपराधियों ने 10 दिन पहले दी थी धमकी: एसपी ने बताया कि भूमि विवाद और पैसे की लेन-देन को लेकर अभियुक्तों ने हत्या करने की धमकी मृतक शिवकुमार प्रसाद को 10-15 दिन पहले दी गई थी. मृतक के भाई सोनेलाल प्रसाद के फर्द बयान के अधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त हरेश चौधरी और उनके दोनों पुत्र विनय कुमार व अजित कुमार एवं अन्य दो अज्ञात के विरुद्ध बरौली थाना कांड दर्ज किया गया.
एसआईटी की टीम ने पकड़ी: घटना के त्वरित खुलासा के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक SIT का गठन की गई थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SIT लगातार छापेमारी कर रही है.