गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के माड़र गांव के खेत में दो किसानों को मामूली विवाद में ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गई. वहीं एक बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान आरोपी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खेत में गेंहू की बुआई
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक किसान माड़र गांव निवासी जनकधारी यादव अपने खेत में गेंहू की बुआई कर रहा था. इस बीच उसी गांव के निवासी अफजल अंसारी ट्रैक्टर लेकर किसान जनकधारी यादव के खेत के बीच से जाने लगा. यह देखकर किसान जनकधारी यादव और उनकी पोती रागिनी कुमारी ने खेत के बीच से ट्रैक्टर लेकर जाने से मना किया.
दोनों किसानों की मौत
खेत में हो-हल्ला सुन बीच बचाव करने आए किसान सोला सहनी के समझाने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ने उग्र होकर ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के बाद किसान जनकधारी यादव और सोला सहनी को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जनकधारी यादव को बचाने पहुंची उनकी पोती रागिनी कुमारी घायल हो गई.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से जख्मी बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में आक्रोशित ग्रामीण उग्र होकर आरोपित चालक के घर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
आरोपित चालक फरार
हंगामा की सूचना मिलने के बाद विजयीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया. इस बीच ग्रामीणों को उग्र देखकर आरोपित चालक और उसके परिवार के सदस्य अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपित चालक अफजल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.