गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शराबबंदी को प्राभावी बनाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Smuggling In gopalganj) किया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार को रोककर उसकी तलाशी ली. कार के अंदर सीट के नीचे बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Vaishali News: थाने में कराई मजदूरी फिर पैसे के बदले दी शराब की बोतल..! शराबबंदी वाले बिहार की पुलिस पर आरोप
कार से भारी मात्रा में शराब बरामद: पुलिस ने शराब बरामद करने के बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी फिरोज आलम का बेटा मोहम्मद अरमान, जमीर आलम का बेटा कमरे आलम और गोविंदपुर गांव निवासी विनोद दास का बेटा मुकेश कुमार के रूप में की गई है.
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: इस संदर्भ में गोपालपुर थाना पुलिस लालपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से समस्तीपुर एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखकर तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकडेरा गांव के पास वाहन जांच अभियान शुरू की गई. इसी दौरान यूपी से एक कार आ रही थी. जिसे रोककर उसमें तलाशी की गई तो सीट के अंदर और सीट के नीचे तहखाना बनाकर शराब रखे गए थे. पुलिस ने तहखाने से 624 पीस विदेशी शराब बरामद किया. बरामद शराब के बाद तीनों तस्करों को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया और उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.