गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में हुई चाकूबाजी (Stabbing in land dispute in Gopalganj) में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. घटना भोरे थाना क्षेत्र के बाजार स्थित थाना के सामने की है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष ने एक युवक को चाकू गोद दिया. जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. विवाद में युवक की पत्नी और मां को लाठी डंडे से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है.
पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल
14 कट्ठा जमीन पर हुआ विवाद: बता दें कि घटना में घायल दोनों पति-पत्नी को तत्तकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मियों में अरविंद यादव उसकी पत्नी रोमा देवी और मां गीता देवी शामिल है. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि अरविंद का उसके पटीदारों से पिछले तीन महीनों से 14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जख्मियों का कहना है कि आरोपी पटीदारों द्वारा मेरे जमीन को अपना जमीन बता कर कब्जा किया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर मारपीट किया जाता है.
जमीन विवाद में चाकू से किया गया हमला: रविवार की देर शाम बाइक से अरविंद अपने घर आया. उसने जैसे ही बाइक रोककर उतरना चाहा तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. जिसका विरोध करने पर उसकी पत्नी रोमा देवी और मां गीता देवी आई. उन दोनों के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. युवक की मां गीता का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में चल रहा है, वहीं पति पत्नी की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों को इमर्जेंसी वार्ड में रखा गया है.
पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल