ETV Bharat / state

गोपालगंज: दो ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चरस और हथियार भी बरामद - लुटे हुए ज्वेलरी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिसन ने दो आभूषण दुकानों में हुए लूट कांड का खुलासा (Revealed robbery scandal in two jewelery shops in Gopalganj) कर दिया है. पुलिस ने लुटे हुए ज्वेलरी के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:01 PM IST

गोपालगंज: बिहार (Crime In Bihar) के गोपालगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिछले माह हुए दो आभूषण दुकान में लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया (Gopalganj Police Arrested Three Criminals) है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चरस और लूटे गए ज्वैलर भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सात अपराधी माझा थाना क्षेत्र के धनखड़ नहर के पास से तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में कहीं जा रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की. इस दौरान तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया, लेकिन चार अपराधी भागने में सफल रहे'.

अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 500 ग्राम चरस, 1.2 किलोग्राम चांदी, 65 ग्राम सोना साथ ही थावे व मांझा में लूट कांड में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी अजय और विजय के आलावे मैरवा थाना के वैकुंठपुर छापर गांव निवासी गोलू कुमार बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

फरार अपराधियों की तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि '25 जनवरी को थावे व 29 मई को मांझा में ज्वेलरी दुकान में हथियार बन्द बदमाशों द्वारा ज्वैलरी दुकान में लूट-पाट की गई थी. जिसके उद्भेदन को लेकर एक बड़ी टीम का गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और लगभग 30 से ज्यादा जगह के फुटेज खंगाले गए. इसके साथ ही साथ कई जगह से टेक्निकल एनालिसिस वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया. जिसके बाद टीम को चिन्हित कर पाने में सफल रहे. पुलिस टीम के द्वारा दोनों घटनाएं एक ही टीम के द्वारा किये जाने की बात सामने आई. फिलहाल फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल

गोपालगंज: बिहार (Crime In Bihar) के गोपालगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिछले माह हुए दो आभूषण दुकान में लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया (Gopalganj Police Arrested Three Criminals) है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चरस और लूटे गए ज्वैलर भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सात अपराधी माझा थाना क्षेत्र के धनखड़ नहर के पास से तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में कहीं जा रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की. इस दौरान तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया, लेकिन चार अपराधी भागने में सफल रहे'.

अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 500 ग्राम चरस, 1.2 किलोग्राम चांदी, 65 ग्राम सोना साथ ही थावे व मांझा में लूट कांड में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी अजय और विजय के आलावे मैरवा थाना के वैकुंठपुर छापर गांव निवासी गोलू कुमार बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

फरार अपराधियों की तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि '25 जनवरी को थावे व 29 मई को मांझा में ज्वेलरी दुकान में हथियार बन्द बदमाशों द्वारा ज्वैलरी दुकान में लूट-पाट की गई थी. जिसके उद्भेदन को लेकर एक बड़ी टीम का गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और लगभग 30 से ज्यादा जगह के फुटेज खंगाले गए. इसके साथ ही साथ कई जगह से टेक्निकल एनालिसिस वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया. जिसके बाद टीम को चिन्हित कर पाने में सफल रहे. पुलिस टीम के द्वारा दोनों घटनाएं एक ही टीम के द्वारा किये जाने की बात सामने आई. फिलहाल फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.