गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Crime News) के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जाफर टोला के समीप नहर पर पोल्ट्री फार्म व्यवसायी से अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गन पॉइंट पर 10 लाख रुपए की लूट (Ten Lakhs Looted In Gopalganj ) कर ली और आसानी से फरार हो गए. पीड़ित व्यवसायी ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित व्यवसायी की पहचना सिधवलिया थाना क्षेत्र के डंगसी गांव निवासी साबिर अली के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार-बंगाल बॉर्डर पर SBI कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट
पिस्टल दिखाकर लूट लिए रुपये: जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म व्यवसाई साबिर अली बाइक पर सवार होकर अपने थैले में 10 लाख रुपये लेकर सिधवलिया से गोपालगंज की ओर जा रहा था. जिसकी भनक बदमाशों को लग गई. बाइक सवार व्यवसायी साबिर रुपये लेकर माँझागढ़ थाना के जाफर टोला नहर के पास पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसे चारो ओर से घेर लिया और पिस्टल के बल पर थैले में रखे रुपया लेकर फरार हो गए.
"लूट की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. फिलहाल सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जाँच की जा रही है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" -आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक
पुलिस मामले की जांच में जुटी: जब तक व्यवसायी शोर मचाता, तब तक बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. व्यवसायी के बयान के आधार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.