ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव बोले- बेहद ही डरपोक मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार - Tejashwi Yadav attacked on nitish kumar

गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को डरपोक कह दिया. पढ़े पूरी खबर...

तेजस्वी ने CM नीतीश को लपेट लिया
तेजस्वी ने CM नीतीश को लपेट लिया
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 7:36 PM IST

गोपालगंजः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सूबे के मुखिया नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. रोजगार, शिक्षा, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर सीधे-सीधे हमला बोलते हुए कहा कि वे भारी डरपोक हैं.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप को तेजस्वी का स्पष्ट संदेश, 'लालू यादव ने दिया है जगदानंद सिंह को फ्री हैंड'

दरअसल, तेजस्वी यादव बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गोपालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम को लेकर भी उन्होंने कहा कि बिहार की जो मौजूदा सरकार है, वह चोर दरवाजे से बनाई गई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि कई सीटों पर हम जीत गए थे, लेकिन बाद में हमारे प्रत्याशियों की हार दिखा दी गई. गोपालगंज में भी भोरे विधानसभा में माले प्रत्याशी की जीत घोषित करने के बाद थोड़ी ही देर में पुनः सेटिंग करके जदयू प्रत्याशी को जीता दिया गया. इस तरह पूरे बिहार में 15 से 20 जगह पर महागठबंधन प्रत्याशियों के साथ ऐसा किया गया.

इसे भी पढ़ें- RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?

"नीतीश कुमार तो डरपोक हैं. वे भारी डरपोक हैं. लालू जी जब मुख्यमंत्री थे तो मुख्यमंत्री आवास खुला रहता था. लेकिन अब सीएम हाउस जाइएगा तो इतना पहरा हो गया है कि पूछिए मत. चारों तरफ से दीवार ऊंची किये. संतरी पहरा देते रहता है. और तो और अब रोड के नीचे से सेंसर गेट निकलता है. आखिर जनता से इतनी दूरी क्यों?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने देश में आसमान छूती महंगाई, बिहार में हावी अफसरशाही, भ्रष्टाचार, रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. महंगाई को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कभी भाजपा वाले प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब महंगाई उनकी भौजाई और महबूबा बन गई है.

गोपालगंजः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सूबे के मुखिया नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. रोजगार, शिक्षा, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर सीधे-सीधे हमला बोलते हुए कहा कि वे भारी डरपोक हैं.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप को तेजस्वी का स्पष्ट संदेश, 'लालू यादव ने दिया है जगदानंद सिंह को फ्री हैंड'

दरअसल, तेजस्वी यादव बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गोपालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम को लेकर भी उन्होंने कहा कि बिहार की जो मौजूदा सरकार है, वह चोर दरवाजे से बनाई गई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि कई सीटों पर हम जीत गए थे, लेकिन बाद में हमारे प्रत्याशियों की हार दिखा दी गई. गोपालगंज में भी भोरे विधानसभा में माले प्रत्याशी की जीत घोषित करने के बाद थोड़ी ही देर में पुनः सेटिंग करके जदयू प्रत्याशी को जीता दिया गया. इस तरह पूरे बिहार में 15 से 20 जगह पर महागठबंधन प्रत्याशियों के साथ ऐसा किया गया.

इसे भी पढ़ें- RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?

"नीतीश कुमार तो डरपोक हैं. वे भारी डरपोक हैं. लालू जी जब मुख्यमंत्री थे तो मुख्यमंत्री आवास खुला रहता था. लेकिन अब सीएम हाउस जाइएगा तो इतना पहरा हो गया है कि पूछिए मत. चारों तरफ से दीवार ऊंची किये. संतरी पहरा देते रहता है. और तो और अब रोड के नीचे से सेंसर गेट निकलता है. आखिर जनता से इतनी दूरी क्यों?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने देश में आसमान छूती महंगाई, बिहार में हावी अफसरशाही, भ्रष्टाचार, रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. महंगाई को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कभी भाजपा वाले प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब महंगाई उनकी भौजाई और महबूबा बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.