गोपालगंज: शिक्षा विभाग परिसर में जिले के आम शिक्षकों का धरना लगातार जारी है. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 16 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. इसका नेतृत्व सत्येंद्र कुमार कर रहे हैं. पिछले 16 दिन से धरने पर बैठे शिक्षकों से मिलने अब तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. जिसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है.
शिक्षकों का धरना जारी
बता दें कि शिक्षा विभाग परिसर में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक धरना दे रहे हैं. शिक्षक गोपालगंज जिले में एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने और इपीएफ संबंधी खातों की परेशानी को लेकर अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया. जिसमें निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना बिहार, जिला शिक्षा अधिकारी गोपालगंज और जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना को इस समस्या से अवगत कराया गया. इसके साथ ही समस्या को लेकर जल्द से जल्द पत्र निर्गत करने की अपील की गई.
सरकार के खिलाफ है नाराजगी
शिक्षकों की ओर से कहा गया की बकाया वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों का फिक्सेशन और अन्य समस्याओं का समाधान जब तक नहीं हो जाएगा. तब तक वह इसी तरह से धराना देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक पिछले 16 दिन से अपने परिवार को छोड़कर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षकों पर न तो सरकार का ध्यान जा रहा है और न ही स्थानीय जमप्रतिनिधि मौके पर पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है.