गोपालगंज: चार जिलों की यात्र पूरी कर गोपालगंज पहुंचे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव कराना सरकार का नहीं, बल्कि इलेक्शन कमीशन का काम है. सरकार की प्राथमिकता कोरोना और बाढ़ से प्रभावित हो रहे लोगों तक सुविधा पहुंचाना है.
गोपालगंज के सर्किट हाउस पहुंचे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों और फसल क्षति का जायजा लिया. प्रेम कुमार ने किसानों को फसल क्षति का पूरा मुआवजा देने की बात कही है. इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में बिहार सरकार किसानों के साथ खड़ी है. बाढ़ में किसानों की फसल डूबकर बर्बाद हो गई है. हमारा विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है.
कोरोना काल में चुनाव?
वहीं, जब उनसे कोरोना काल मे चुनाव कराने के सन्दर्भ में बात की गई, तो प्रेम कुमार ने कहा कि ये काम चुनाव आयोग का है. सरकार का काम लोगों तक मदद पहुंचाना है.सरकार की प्राथमिकता बाढ़ और कोरोना से लड़ रहे लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाना है. चुनाव कराने को लेकर जब बीजेपी की राय जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बात को घुमा दिया और जवाब देने से बचते रहे.
उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन भी चुनाव की तैयारी कर रहा है. और सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में हमने भी तैयारी की.