ETV Bharat / state

LIC के पैसे जमा करने जा रही महिला से छिनतई, बदमाशों ने उड़ाए 48 हजार रुपए - Gopalganj crime news

गोपालगंज (Gopalganj) में इन दिनों छिनतई की वारदात बढ़ रही हैं. शहर के नगर थाना क्षेत्र से दो बाइक सवार बदमाश महिला के बैग सहित 48 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:50 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में इन दिनों आपराधिक वारदातों (Criminal Offenses) में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद छिनतई की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शाही कॉम्प्लेक्स के पास का है. जहां एक महिला से बदमाश बैग सहित 48 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- विदेशी लिंक! गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी भी बरामद

फिलहाल, महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक महिला बैंक से पैसे निकाल कर एलआईसी के लिए जमा करने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाश महिला का बैग छीन कर फरार हो गए.

महिला ने बताया कि वो पैसे निकाल कर एलआईसी का पैसा जमा करने जा रही थी. तभी वो रिक्शे से उतरकर पैदल एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंची, तो पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने मौका देखते ही हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सीधे-सीधे मनबू की गोली...' वायरल होने के लिए हाथ में हथियार लेकर बना रहे थे वीडियो, 4 गिरफ्तार

वहीं, महिला ने जानकारी देते दुए कहा कि उनके बैग में 48 हजार रुपये थे और उसका पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और सारे कागजात भी उसी बैग में थे. जिसे लेकर बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गए. महिला का नाम मंजू देवी है, जो मांझा थाने के धामापाकड़ की रहने वाली है. फिलहाल, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में इन दिनों आपराधिक वारदातों (Criminal Offenses) में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद छिनतई की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शाही कॉम्प्लेक्स के पास का है. जहां एक महिला से बदमाश बैग सहित 48 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- विदेशी लिंक! गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी भी बरामद

फिलहाल, महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक महिला बैंक से पैसे निकाल कर एलआईसी के लिए जमा करने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाश महिला का बैग छीन कर फरार हो गए.

महिला ने बताया कि वो पैसे निकाल कर एलआईसी का पैसा जमा करने जा रही थी. तभी वो रिक्शे से उतरकर पैदल एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंची, तो पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने मौका देखते ही हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सीधे-सीधे मनबू की गोली...' वायरल होने के लिए हाथ में हथियार लेकर बना रहे थे वीडियो, 4 गिरफ्तार

वहीं, महिला ने जानकारी देते दुए कहा कि उनके बैग में 48 हजार रुपये थे और उसका पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और सारे कागजात भी उसी बैग में थे. जिसे लेकर बदमाश बड़ी आसानी से फरार हो गए. महिला का नाम मंजू देवी है, जो मांझा थाने के धामापाकड़ की रहने वाली है. फिलहाल, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.