गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात 6 लिपिक स्सपेंड (Six clerk suspend In Gopalganj) कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. 6 लिपिकों को डीपीओ मो. जमालुद्दीन के अनुशंसा पर छपरा के आरडीडी यानी रीजनल डिप्टी डायरेक्टर ने सस्पेंड करते हुए सभी को बंगरा डाइट और सिवान शिक्षा विभाग से संबद्ध किया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग का निर्देश: 'कर्मचारियों के सेवा और वेतन सत्यापन के साथ बकाया भुगतान की सूची दें DEO'
लापरवाही का मामलाः दरअसल इस सन्दर्भ में डीपीओ स्थापना मोहम्मद जमालुद्दीन ने बताया कि शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर समय पर काम नहीं करने समेत कई तरह की शिकायत मिली थी. जो एक काम में बड़ी लापरवाही मानी जाती है. जिसको देखते हुए हुए छपरा के आरडीडी यानी रीजनल डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड के लिए अनुशंसा की गई थी. अनुशंसा के बाद छपरा आरडीडी ने यह कार्रवाई की है.
कार्रवाई से हड़कंपः सस्पेंड होने वाले में गोपालगंज शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक राजेश कुमार सिन्हा, सुरेश चौधरी, धीरज कुमार, विकास कुमार प्रसाद, ओम प्रकाश यादव और मुकुल कुमार सिंह शामिल हैं. डीपीओ स्थापना ने बताया कि काम में लापरवाह को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इस मामले में जांच की गई तो मामला सही पाया गया, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. विभाग की यह कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.